मुंगेर, व बांका संस्करण के लिए भी संग्रामपुर व कटोरिया को अनुमंडल बनाने को लेकर लोग होंगे गोलबंदभागलपुर में पांच नये प्रखंड का है दावामुख्य संवाददाताभागलपुर. नवगछिया को जिला एवं सुल्तानगंज व बेलहर को अनुमंडल का दर्जा देने की सुगबुगाहट के बीच कई और जगहों पर भी इसको लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. बांका जिले के कटोरिया व मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के लोग भी अनुमंडल का दर्जा देने के लिए गोलबंद होंगे. यहां के लोगों का कहना है कि बहुत हो चुकी उपेक्षा अब नहीं. संभावना है इसी माह किसी भी दिन प्रमंडलों, जिला, अनुमंडल व प्रखंडों के नामों की घोषणा हो सकती है. निकटवर्ती बांका जिले के बेलहर को अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव है तो भागलपुर के सुल्तानगंज व जमुई का चकाई भी प्रस्तावित अनुमंडल है. इधर बेलहर को अनुमंडल बनाने के प्रस्ताव साथ ही मुंगेर के संग्रामपुर एवं बांका के कटोरिया को अनुमंडल बनाने के लिए लोग गोलबंद हो रहे हैं. संग्रामपुर के पूर्व जिप सदस्य राधेश्याम रजक, व ददरीजाला के पूर्व मुखिया भुवनेश्वर मांझी, भाजपा नेता देवेन्द्र साह आदि ने कहा है कि संग्रामपुर की बहुत उपेक्षा हो गयी. संग्रामपुर हर तरह से अनुमंडल बनने के लायक है. संग्रामपुर को अनुमंडल बनाने के लिए हमलोग आंदोलन शुरू करेंगे. इधर सुल्तानगंज को अनुमंडल बनाने की चर्चा से जहां वहां के लोगों में खुशी है वही सजौर, बाथ, ढोलबजा, शिवनारायणपुर व सनोखर को लोग भी उम्मीद करने लगे हैं कि जल्द ही यह सब भी प्रखंड का दर्जा पा लेगा.
BREAKING NEWS
जिला, अनुमंडल बनने का और भी कई जगह देख रहे हैं ख्वाब
मुंगेर, व बांका संस्करण के लिए भी संग्रामपुर व कटोरिया को अनुमंडल बनाने को लेकर लोग होंगे गोलबंदभागलपुर में पांच नये प्रखंड का है दावामुख्य संवाददाताभागलपुर. नवगछिया को जिला एवं सुल्तानगंज व बेलहर को अनुमंडल का दर्जा देने की सुगबुगाहट के बीच कई और जगहों पर भी इसको लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. बांका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement