10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित लड़की से गैंग रेप

भागलपुर: सबौर थाना क्षेत्र के अघाट दियारा में महादलित समुदाय की एक तेरह वर्षीय लड़की के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया. घटना 18 जनवरी की है. युवकों ने रात भर लड़की को अपने कब्जे में रख उसके साथ दुष्कर्म किया और दूसरे दिन 19 जनवरी को सुबह में उसे मुक्त किया. पीड़ित ने घटना […]

भागलपुर: सबौर थाना क्षेत्र के अघाट दियारा में महादलित समुदाय की एक तेरह वर्षीय लड़की के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया. घटना 18 जनवरी की है. युवकों ने रात भर लड़की को अपने कब्जे में रख उसके साथ दुष्कर्म किया और दूसरे दिन 19 जनवरी को सुबह में उसे मुक्त किया.

पीड़ित ने घटना की जानकारी सबौर थाने में दी. इसके बाद डीएसपी विधि-व्यवस्था राकेश कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने छापेमारी कर आरोपी साजन यादव और राजेश मंडल (दोनों पन्नूचक, घोघा) को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों के खिलाफ चाजर्शीट दायर किया जायेगा. पीड़िता घोघा थाना क्षेत्र के इदमादपुर गांव की रहने वाली है.

खेत देखने सहेली के साथ गयी थी दियारा : पुलिस के दिये बयान पर पीड़िता ने बताया कि 18 जनवरी को वह अपनी सहेली के साथ परवल का खेत देखने घर से अघाट दियारा गयी थी. दोपहर में जब लौट रही थी, तभी सूखी लकड़ियों का गठ्ठर लेकर दोनों घर के लिए चल दी. रास्ते में साजन यादव और राजेश मंडल ने पीड़ित को पकड़ लिया और गठ्ठर से रस्सी को खोल कर उससे लड़की का हाथ-पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद उसे अघाट दियारा के मकई के खेत में ले गया, जहां दोनों ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया. इस दौरान पीड़ित बेहोश भी हो गयी. फिर भी दोनों वहशियों को उस पर दया नहीं आयी. दूसरे दिन सुबह 11 बजे पुन: लड़की को दोनों ने अपनी हवस का शिकार बनाया और धमकी दी कि अगर इस बात की जानकारी किसी को दी, तो गोली मार देंगे. धमकी देकर दोनों आरोपी चौरासी घाट की ओर भाग गये. पीड़िता रोते-बिलखते अपने घर की ओर चल पड़ी. इस दौरान एक ग्रामीण उसकी हालत देख परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
पांच थानों की पुलिस ने की छापेमारी
मामला महादलित लड़की से जुड़ा हुआ था, इस कारण पुलिस ने काफी संजीदगी दिखायी. एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसमें सदर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, सबौर थानेदार रीता कुमारी, घोघा, कहलगांव और सनोखर के पुलिस अफसरों की शामिल किया गया. टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता का भागलपुर में मेडिकल जांच करवाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें