भागलपुर: किसी भी बूथ के 200 मीटर दायरे में किसी भी राजनीति पार्टी का कार्यालय नहीं होगा. चुनाव आयोग से मिले दिशा-निर्देश के आलोक में शुक्रवार को राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सुनील कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने सभी पार्टी के पदाधिकारियों को इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
बैठक में एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों में परिवर्तन का निर्णय लिया गया है. प्राथमिक विद्यालय कटहलबाड़ी में तीन बूथ थे. इसमें दो बूथ को विद्यालय भवन में ही रखते हुए एक बूथ का चलंत बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय मौलानाचक में तीन बूथ 152, 153 व 154 थे. अब यह विद्यालय ही राजकीय मध्य विद्यालय तातारपुर में समायोजित हो गया है. इस संबंध में बैठक से पूर्व सदर एसडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मौलानाचक का दौरा किया था.
वहां के मतदाताओं ने बताया कि वह वोट डालने के लिए तातारपुर नहीं जायेंगे. इस पर मौलानाचक स्थित पंचायत भवन में दो बूथ एवं वहां के सामुदायिक भवन में एक बूथ को शिफ्ट करने के लिए स्थान चिह्न्ति किया गया है. इसके अलावा भीखनपुर निशुल्क अनिवार्य पाठशाला स्थित बूथ नंबर 184 को भवन जजर्र होने के कारण सुदर्शन पब्लिक स्कूल में स्थानांतरित करने के लिए चिह्न्ति किया गया है. बैठक में सभी राजनीतिक दलों से इस संबंध में विचार-विमर्श किया गया. बूथ परिवर्तन की पर अंतिम निर्णय शनिवार को डीएम के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में लिया जायेगा. बैठक में राजद के जिला अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, भाजपा के जिला अध्यक्ष नभय चौधरी, कांग्रेस के गिरीश सिंह, सीपीआइ के सुधीर शर्मा आदि उपस्थित थे.