– इंश्योरेंस सुविधा का लाभ देने की 2011 से ही कर रहे हैं मांग – प्रखंड उत्प्रेरक की मौत के बाद 22 जनवरी तक काला बिल्ला लगा कर कार्य करने का निर्णय वरीय संवाददाता,भागलपुर : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के अध्यक्ष अफरोज अनवर ने तय किया है कि वे लोग पल्स पोलियो अभियान में काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि गया जिला के डुमरिया प्रखंड में कार्यरत प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सीता राम चौधरी की मौत सड़क दुर्घटना में 16 जनवरी को हो गयी. 17 जनवरी 2011 से सभी संविदा कर्मियों का ग्रुप इंश्योरेंस कराने का प्रावधान था, लेकिन उच्च पदाधिकारियों की नकारात्मक इच्छा शक्ति के कारण कल्याणकारी कार्य को विगत चार वर्षों के बाद भी पूरा नहीं किया गया है. किसी कर्मी की अगर मौत होती है, तो हमलोग चंदा कर परिवार को सहायता देते हैं. इससे हमलोगों की गरिमा को ठेस पहुंचता है. राज्य में करीब 7220 परिवार संविदा पर आश्रित हैं. इन परिवारों की जिम्मेवारी भी सरकार की है कि उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें. हमलोग 22 जनवरी तक काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, मंत्री व सभी जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को दी गयी है.
BREAKING NEWS
काला बिल्ला लगा कर पोलियो अभियान में काम करेंगे संविदा कर्मी
– इंश्योरेंस सुविधा का लाभ देने की 2011 से ही कर रहे हैं मांग – प्रखंड उत्प्रेरक की मौत के बाद 22 जनवरी तक काला बिल्ला लगा कर कार्य करने का निर्णय वरीय संवाददाता,भागलपुर : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के अध्यक्ष अफरोज अनवर ने तय किया है कि वे लोग पल्स पोलियो अभियान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement