आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम घोघा. घोघा के पक्कीसराय में गुरुवार की सुबह करीब 7:30 बजे भागलपुर की तरफ से आ रहे कंटेनर व कहलगांव की तरफ से आ रहे एक ट्रक में टक्कर हो गयी. इस हादसे में पक्कीसराय निवासी घोल्टी मंडल की बंधी दुधारू गाय कंटेनर से कुचल कर मर गयी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच 80 जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि कंटेनर कोहरा रहने के बाद भी काफी तेज रफ्तार से जा रहा था. कंटेनर ने ट्रक को ठोकर मार दी और कंटेनर पलट कर एनएच 80 से दूर बंधी गाय पर गिर पड़ा. जाम की सूचना पर घोघा थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. उन्होंने घोल्टी मंडल को क्षति पूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. दो घंटे तक जाम रहा. हादसे के बाद दोनों ही वाहनों के चालक व खलासी मौके से भाग निकले. कंटेनर को जेसीबी से उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
कंटेनर व ट्रक में टक्कर, गाय मरी
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम घोघा. घोघा के पक्कीसराय में गुरुवार की सुबह करीब 7:30 बजे भागलपुर की तरफ से आ रहे कंटेनर व कहलगांव की तरफ से आ रहे एक ट्रक में टक्कर हो गयी. इस हादसे में पक्कीसराय निवासी घोल्टी मंडल की बंधी दुधारू गाय कंटेनर से कुचल कर मर गयी. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement