भागलपुर: बरारी पुलिस पर घूस मांगने के विरोध में बुधवार को आंबेडकर नगर की महिलाओं ने एसएसपी ऑफिस का घेराव किया. महिलाओं का आरोप है कि आंबेडकर नगर के युवक विदेशी पासवान को पुलिस ने रुपये चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. अब उसे छोड़ने के एवज में थाने में 30 हजार रुपये मांगा जा रहा है.
विदेशी की मां रुना मसोमात ने बताया कि उसके बेटों को कुछ लोगों ने मिल कर फंसा दिया है. उस पर एक गुमटी से 28 हजार 600 रुपये चोरी का आरोप लगाया गया है.
गुमटी मालिक ने ही मेरे बेटे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मंगलवार सुबह में ही पुलिस मेरे बेटे को गिरफ्तार कर थाने लायी है. लेकिन 24 घंटे बाद भी उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया है. रुना ने बताया कि अगर उसके बेटे पर आरोप बनता है तो उसे जेल भेजा दिया जाये. इस तरह थाने में बैठा कर क्यों रखा गया है. रुना ने बताया कि किसी तरह मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. ऐसे में 30 हजार रुपये कहां से लायेंगे? घर में विदेशी ही कमाने वाला है. वह होटल में बरतन धोने का काम करता है. शाम हो जाने के कारण एसएसपी ऑफिस में कोई अधिकारी नहीं मिले. इस कारण महिलाएं वापस लौट गयी.