10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा साहित्यकार निक्की को मिलेगा साहित्य सम्मान

फोटो : सिटी मेंभागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की छात्रा रही मैथिली की युवा साहित्यकार निक्की प्रियदर्शिनी को रित्विक सोनम साहित्य सम्मान देने की घोषणा रित्विक तृप्ति सोनम संस्थान ने की है. उन्हें यह सम्मान उनकी समीक्षात्मक निबंध संग्रह पुस्तक ‘देखल जा सकैछ’ पर दिये जाने की घोषणा की गयी है. 15 जनवरी को महाराजा महेश […]

फोटो : सिटी मेंभागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की छात्रा रही मैथिली की युवा साहित्यकार निक्की प्रियदर्शिनी को रित्विक सोनम साहित्य सम्मान देने की घोषणा रित्विक तृप्ति सोनम संस्थान ने की है. उन्हें यह सम्मान उनकी समीक्षात्मक निबंध संग्रह पुस्तक ‘देखल जा सकैछ’ पर दिये जाने की घोषणा की गयी है. 15 जनवरी को महाराजा महेश ठाकुर मेमोरियल कॉलेज, दरभंगा के सभागार में उन्हें यह सम्मान प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रो मानस कुमार वर्मा के हाथों प्रदान किया जायेगा. इसमें उन्हें 25 हजार रुपये का चेक, संस्था का स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र दिया जायेगा. निक्की सुपौल जिले के बलुआ बाजार के समीप स्थित निर्मली गांव की रहनेवाली हैं. इनकी मां शांति झा व पिता प्रभुनारायण झा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मी हैं. नेट उत्तीर्ण व एसआरएफ प्राप्त निक्की वर्तमान में टीएमबीयू के मैथिली के विभागाध्यक्ष प्रो केष्कर ठाकुर के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं. वह वर्ष 2011 में रवींद्रनाथ ठाकुर की 150वीं जयंती पर साहित्य अकादमी व शांति निकेतन द्वारा आयोजित युवा लेखक सम्मेलन में 24 भारतीय युवा लेखकों के साथ टीएमबीयू का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्हें प्रो ठाकुर के अलावा डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ शिव प्रसाद यादव, डॉ रामसेवक सिंह, शोध छात्र पंकज कुमार, श्वेता भारती, स्वीटी कुमारी, राहुल कुमार मिश्र, लक्ष्मी टुडू, राघवेंद्र कुमार ठाकुर, सुदीप चटर्जी आदि ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें