21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन

सन्हौला. सन्हौला बाजार स्थित बारी आदर्श उच्च विद्यालय के मैदान पर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता व प्रखंड कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव राय ने किया. कबड्डी के छात्रा वर्ग में सीआरसी पोठिया व छात्र वर्ग में सीआरसी अरार ने जीत हासिल की. लंबी कूद में […]

सन्हौला. सन्हौला बाजार स्थित बारी आदर्श उच्च विद्यालय के मैदान पर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता व प्रखंड कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव राय ने किया. कबड्डी के छात्रा वर्ग में सीआरसी पोठिया व छात्र वर्ग में सीआरसी अरार ने जीत हासिल की. लंबी कूद में छात्रा वर्ग में सीआरसी रमासी की छात्रा काजल कुमारी प्रथम, तनुजा द्वितीय व निकहत परवीन तीसरे स्थान पर रहीं. बालक वर्ग में मनोज मरांडी, छोटू कुमार और रूपेश कुमार ने जीत हासिल की. ऊंची कूद में छात्रा वर्ग में फुलकुमारी, विनीता और पिंकी क्रमश: प्राथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं. लड़का वर्ग से मो शहीद और मो एहतसामुल हक, रिले दौड़ में प्रीति, राखी, मनीषा, नीतू तथा बालक वर्ग में बनवारी लाल, मुकेश, देवी मुर्मू, गोलू ने 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में चंदन कुमार, आशीष कुमार, नासीर आलम, लड़की वर्ग में फुल कुमारी, निशि कुमारी, रिंकी कुमारी, 400 मीटर दौड़ में रतन कुमार, मो इम्तियाज, संजीव कुमार व छात्रा वर्ग में नीतू कुमारी, काजल कुमारी, वर्षा कुमारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. क्विज में पिंटू कुमार प्रथम स्थान पर रहा. शिक्षकों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता भी हुई. इसमें सत्यतेंद्र मणि तथा सामान्य शिक्षक परमेश्वर दयाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता, शिक्षा पदाधिकारी विष्णुदेव राय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुभाषचंद्र राजकुमार ने पुरस्कार वितरण किया. प्रतियोगिता का संचालन सीआरसी सुनील कुमार शुक्ला ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें