21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगली ठंड में निराश्रितों को मिल जायेगी छत

तसवीर: आशुतोष – नगर विकास व आवास विभाग ने जारी किया आश्रय स्थल निर्माण का बजट वरीय संवाददाता, भागलपुर खुले आसमान के नीचे सोने वालों को अगली ठंड में छत नसीब हो सकेगी. नगर विकास व आवास विभाग ने निराश्रितों के लिए आश्रय स्थल निर्माण का बजट जारी कर दिया है. नगर निगम क्षेत्र में […]

तसवीर: आशुतोष – नगर विकास व आवास विभाग ने जारी किया आश्रय स्थल निर्माण का बजट वरीय संवाददाता, भागलपुर खुले आसमान के नीचे सोने वालों को अगली ठंड में छत नसीब हो सकेगी. नगर विकास व आवास विभाग ने निराश्रितों के लिए आश्रय स्थल निर्माण का बजट जारी कर दिया है. नगर निगम क्षेत्र में दो तथा अन्य जिलों में एक-एक आश्रय स्थल निर्माण का प्रावधान है. राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन की बैठक में परियोजना स्वीकृति समिति ने शहरी आश्रयहीन व्यक्तियों के लिए विभिन्न जगहों पर आश्रय स्थल की स्वीकृति प्रदान की. समिति ने प्रत्येक आश्रय स्थल के लिए 37,03,076 रुपये का बजट दिया है. समिति ने आश्रय स्थल का निर्माण पहले निर्धारित डिजाइन के आधार पर ही करे. करीब एक वर्ष में आश्रय स्थल बन कर तैयार हो जायेगा. इन जगहों पर मुख्य रूप से रात में सोये रहते हैं लोग – लोहिया पुल का फुटपाथ- बाजार क्षेत्र में जगह-जगह सीमेंटेड बरामदा पर – कचहरी परिसर में – लाजपत पार्क के आसपास- तिलकामांझी चौक के मंदिर के पास- मायागंज अस्पताल के आसपास नगर निगम में आश्रय स्थल की संख्या व स्वीकृत बजटनगर निगम भागलपुर में दो- 76,06,000नगर निगम कटिहार में दो – 76,06,000नगर निगम पूर्णिया में दो – 76,06,000नगर निगम मुंगेर में दो- 76,06,000इन जिलों में बनेंगे एक-एक आश्रय स्थल खगडि़या, किशनगंज,लखीसराय, मधेपुरा,नवगछिया, सहरसा,सुपौल, अररिया, बांका, जमुई, बांका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें