गंदगी की वजह से मरीजों पर संक्रमण का खतरा है. हालांकि एजेंसी के संचालक व सुपरवाइजर ने खुद अस्पताल के कुछ वार्डो में सफाई की कमान संभाली पर वह नाकाफी रही. इधर हड़ताली कर्मचारी अपनी जिद पर अड़े हैं.
उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. दिन भर हड़ताली कर्मचारी हाथों में तख्ती लिये अस्पताल परिसर में घूमते रहे और एजेंसी के विरोध में प्रदर्शन करते रहे. काट लिया जायेगा पैसा : ऑडिटोरियम के पास स्थित रसोई घर के बाहर दरी बिछा कर हड़ताली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. वहीं खिचड़ी पका कर सभी ने भोजन किया. दोपहर ढ़ाई बजे एजेंसी के संचालक के पति रामप्रवेश सिंह ने हड़ताली कर्मचारियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि आप लोग हमारी मदद करें. हड़ताल करने से सफाई का कार्य प्रभावित हो रहा है. यह जनहित से जुड़ा मसला है. इस पर कर्मियों ने कहा कि हमने अपनी बात कह दी है अब फैसला आपको लेना है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सरकारी स्वीपर व एजेंसी के कुछ पदाधिकारियों ने सफाई की है.
दोपहर बाद ट्रॉली मैन का कार्य एजेंसी के पदाधिकारियों ने संभाली है. जितने दिनों तक एजेंसी द्वारा सफाई नहीं की जायेगी उसका पैसा काट लिया जायेगा.