14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंसी में तोड़-फोड़ कर रुपये भी लूटे

संवाददाता, भागलपुर केसी इंडेन सेवा गैस एजेंसी के प्रबंधक शंकर कुमार सिंह ने बताया कि सुबह में वे कर्मियों के साथ काम कर रहे थे. इसी दौरान संत माइकल स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अपने सात-आठ सहयोगियों के साथ एजेंसी के पूर्वी दरवाजे को तोड़ कर जबरन ऑफिस में घुस आये और तोड़-फोड़ शुरू […]

संवाददाता, भागलपुर केसी इंडेन सेवा गैस एजेंसी के प्रबंधक शंकर कुमार सिंह ने बताया कि सुबह में वे कर्मियों के साथ काम कर रहे थे. इसी दौरान संत माइकल स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अपने सात-आठ सहयोगियों के साथ एजेंसी के पूर्वी दरवाजे को तोड़ कर जबरन ऑफिस में घुस आये और तोड़-फोड़ शुरू कर दी. मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गये. ऑफिस के कामकाज को बंद करा उन्होंने कंप्यूटर, फोन, काउंटर आदि इधर-उधर फेंक दिया. कई जरूरी कागजात को फाड़ दिया. कंप्यूटर का यूपीएस, सीपीयू क्षतिग्रस्त कर दिया. पिस्तौल का भय दिखा कर ऑफिस में रखे 12 हजार रुपये व मुन्ना के गले से सोने की चेन ले ली. इसके बाद उन्होंने मोजाहिदपुर पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक उपद्रव करनेवाले सारे लोग फरार हो गये. लोगों को नहीं होगी परेशानी : प्रबंधकप्रबंधक शंकर सिंह ने बताया कि कंप्यूटर सिस्टम और सीपीयू के क्षतिग्रस्त हो जाने से शुक्रवार को एजेंसी में कामकाज ठप रहा. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. लेकिन सिस्टम को दुरुस्त करने का काम चालू है. उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. एजेंसी से करीब साढ़े चौदह हजार उपभोक्ता जुड़े हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें