महिला सिपाहियों की ड्यूटी शुरू होने से पूर्व मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने सबकी बीफ्रिंग की. महिला सिपाहियों को उनकी ड्यूटी के बारे में बताया गया. दिन की गश्ती में एक गश्ती पदाधिकारी के साथ महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगायी गयी है. बीफ्रिंग के दौरान इंस्पेक्टर ने महिला सिपाहियों को महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. खास कर राह चलते महिला, लड़कियों से छेड़खानी, छिनतई आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें तत्पर रहने का निर्देश दिया.
थाने में ही महिला सिपाहियों के रहने की व्यवस्था की गयी है. उनके लिए अलग से एक कमरा निर्धारित कर दिया गया है. अलग शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है. महिला सिपाहियों से रात में ड्यूटी नहीं ली जायेगी. इस कारण उन्हें दिन की गश्ती में लगाया गया है. रात की गश्ती पुरुष सिपाही करेंगे. थाने में कुल 30 पुरुष सिपाही और दस पुलिस अफसर पदस्थापित हैं. शहर के हर बड़े थाने को एक सेक्शन महिला सिपाही दिया गया है.