10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला खलीफाबाग में चाट विक्रेता का ठेला हटाने का, नाबालिगों को हाजत में डाला हथकड़ी लगायी

भागलपुर: कोतवाली पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का खुलेआम उल्लंघन किया है. कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा के निर्देश पर दो नाबालिग भाइयों को रात भर थाने के हाजत में रखा गया. कोर्ट ले जाने के दौरान एक भाई को पुलिस ने हथकड़ी भी लगायी. उन्हें कई तरह से डिटेन किया गया. यहीं नहीं, माता-पिता को […]

भागलपुर: कोतवाली पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का खुलेआम उल्लंघन किया है. कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा के निर्देश पर दो नाबालिग भाइयों को रात भर थाने के हाजत में रखा गया. कोर्ट ले जाने के दौरान एक भाई को पुलिस ने हथकड़ी भी लगायी. उन्हें कई तरह से डिटेन किया गया. यहीं नहीं, माता-पिता को नाबालिगों से मिलने नहीं दिया गया.
कोतवाली इंस्पेक्टर ने दोनों ही नाबालिग को वरदी में पकड़ा. नाबालिगों की उम्र को बढ़ा कर कोर्ट में प्रस्तुत किया. लेकिन कोर्ट ने नाबालिगों को देख उन्हें जेल भेजने के बदले बाल सुधार गृह (रिमांड होम) भेज दिया. मंगलवार की रात खलीफाबाग चौक पर चाट विक्रेता मुन्ना साह का ठेला हटाने के दौरान कोतवाली इंस्पेक्टर और मुन्ना के बीच नोक-झोंक हो गयी थी. इंस्पेक्टर मुन्ना के दोनों नाबालिग बेटों को पकड़ कर थाने ले आये थे. इसके बाद दोनों को हाजत में डाल दिया था.
क्या दर्ज की गयी प्राथमिकी : इंस्पेक्टर ने खुद अपने बयान पर दोनों नाबालिग भाई और उसके पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. इंस्पेक्टर की ओर से दर्ज की गयी प्राथमिकी में मुन्ना और उसके दोनों नाबालिग बेटों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में इंस्पेक्टर का कहना है कि वे ठेला हटाने के लिए खलीफाबाग चौक गये, उसी दौरान मुन्ना और उसके बेटों ने चाकू से उन पर हमला कर दिया. सरकारी काम में भी बाधा पहुंचाया. ठेला के कारण सड़क जाम होता है.
बिना इंज्यूरी पुलिस ने लगा दिया धारा 307 : चाकू से हमले में इंस्पेक्टर को किसी तरह की इंज्यूरी नहीं हुई. फिर भी उन्होंने केस में हत्या के प्रयास का आरोप मुन्ना और उसके दोनों नाबालिग बेटों पर लगाया है. चाट विक्रेता मुन्ना का कहना है कि इंस्पेक्टर साहब दुकान में पैसे मांगने आये थे. पैसे नहीं दिये तो मारपीट करने लगे. उनका एक बेटा प्याज काट रहा था, इस कारण उसके हाथ में चाकू था. जब इंस्पेक्टर मारपीट करने लगे तो दोनों भाई मिल कर मेरा बीच-बचाव करने लगे. इसी में इंस्पेक्टर को लगा कि उन पर चाकू से हमला किया गया. पुलिस ने जानबूझ कर हमलोगों पर झूठा हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर दिया है.
छह गंभीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस : दोनों नाबालिग भाई समेत उसके पिता के खिलाफ कोतवाली इंस्पेक्टर ने छह गंभीर धाराओं मेंकेस दर्ज किया है. दोनों नाबालिग भाइयों पर इंस्पेक्टर ने हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की भी बात कही गयी है. केस में जिन धाराओं का उल्लेख है, उसमें 353, 186, 189, 114, 34 और 307 भादवि शामिल है.
मैट्रिक-इंटर के छात्र हैं दोनों भाई : कोतवाली पुलिस ने जिन दो नाबालिग भाइयों को पकड़ा है, वे दोनों क्रमश: मैट्रिक और इंटर के छात्र हैं. एक भाई अलीगंज स्थित एक स्कूल में पढ़ता है तो दूसरा महादेव सिंह कॉलेज में. दोनों भाई अपने पिता के कारोबार में मदद करता है तो घर चलता है.
अगर नाबालिगों को कोतवाली थाने के हाजत में रखा गया है और उन्हें हथकड़ी लगा कर कोर्ट ले जाया गया है तो इसकी जांच करायी जायेगी. यह गंभीर मामला है. सिटी एसपी मामले की जांच कर रिपोर्ट देंगे. इसके बाद किसी तरह की कार्रवाई की जायेगी. विवेक कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें