प्लेटफॉर्म पर आसपास मोहल्ले के लोग मोटरसाइकिल से आते-जाते हैं. क्रिकेट खेला जाता है. प्लेटफॉर्म से सटे आरपीएफ का बैरक भी है, लेकिन बैरक होने के बाद भी यहां बाहरी लोगों का आवागमन होता है.
ट्रेन में गश्ती नहीं, चेकिंग अभियान में देंगे साथ : थाना प्रभारी ने कहा कि सैप के जवान प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी के साथ ट्रेनों में छापेमारी में साथ रहेंगे. बुधवार को वर्धमान पैसेंजर,गया- हावड़ा एक्सप्रेस में सघन जांच की गयी. बांका मंदारहिल रेलखंड का निरीक्षण : मालदा से जमालपुर तक के स्टेशनों के परिचालन व्यवस्था का जायजा लेने आये मालदा डिवीजन के डिवीजनल ऑपरेशन मैनेजर (सामान्य) राजीव रंजन ने बुधवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन के इस्ट पैनल केबिन सहित कई विभाग को भी जाकर देखा. परिचालन व्यवस्था के बारे में संबंधित अधिकारियों से बातचीत की. श्री रंजन ने बांका -मंदारहिल रेलखंड के विभिन्न स्टेशन व हॉल्ट का भी जायजा लिया.