भागलपुर : जन शिक्षा निदेशालय पटना के एसआरजी (स्टेट रिसोर्स ग्रुप) इंद्र मोहन व सहायक निदेशक मो गालिब खान ने शनिवार को नवस्थापित जिला स्कूल साक्षरता कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारी द्वय ने मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना व साक्षर भारत मिशन की वस्तुस्थिति की जानकारी ली और साक्षरता कर्मियों को नयी-नयी जिम्मेवारियां भी सौंपी.
बैठक से पूर्व अधिकारियों ने केंद्रीय कारा में संचालित प्रेरणा कार्यक्रम का अवलोकन किया. साक्षरता कर्मियों ने कहा कि वे तमाम जिम्मेवारी का निर्वहन करने को तैयार हैं, लेकिन 19 महीने से नहीं मिले मानदेय का भुगतान भी किया जाये. भुगतान नहीं होने से सभी 484 प्रेरक, 32 समन्वयक, जिला लोक शिक्षा समिति के चार समन्वयकों को परेशानी हो रही है.
अधिकारी द्वय ने कहा कि भारत सरकार इस पर विचार कर रही है. हो सकता है इस माह के अंत तक तमिलनाडु व बिहार की राशि रिलीज हो जाये, क्योंकि बिहार ने शर्तो को पूरा कर लिया है, इसके बाद कर्मियों को भुगतान कर दिया जायेगा. बैठक में सभी समन्वयक, केआरपी व बीइओ मौजूद थे.
अधिकारियों ने कहा कि राज्य में आठ जिले ऐसे हैं, जिसमें साक्षरता से जुड़ी हरेक गतिविधि चलती रहती है, इसमें भागलपुर भी है. भागलपुर की स्थिति टॉप थ्री में थी. फिलहाल टॉप आठ में पहुंच गयी है. उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना को लेकर महा परीक्षा का आयोजन होगा, इसमें भागलपुर के 16 हजार नवसाक्षर को शामिल करने का लक्ष्य सौंपा गया.
तीन अगस्त तक जिला मुख्यालय में रिपोर्ट सौंपने व चार को पटना भेजने को कहा. साक्षर भारत के अंतर्गत 20 अगस्त से हर पंचायत में 14 नये साक्षरता केंद्र खोलने की जिम्मेवारी दी. इसमें नौवीं व 10वीं कक्षा के छात्र निरक्षरों को पढ़ायेंगे. इन छात्रों को मैट्रिक परीक्षा में 10 अतिरिक्त अंक मिलेंगे.
मौके पर साक्षरता के डीपीओ देवेंद्र कुमार झा, मुख्य समन्वयक अरविंद कुमार, कार्यक्रम समन्वयक शैलेंद्र कुमार घोष, लेखा समन्वयक रवि कुमार मौजूद थे. अधिकारियों ने शुक्रवार को सुल्तानगंज में भी साक्षरता केंद्र का अवलोकन किया था. इस दौरान सभी प्रेरक, तालिमी मरकज के स्वयं सेवक व केआरपी के साथ बैठक भी की थी.
साक्षरता कर्मियों की मांग पर जन शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने दिलाया भरोसा
साक्षर भारत मिशन को लेकर जिले में खुलेंगे 3388 साक्षरता केंद्र
मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना को लेकर 25 अगस्त को होगी महापरीक्षा