Advertisement
ई शैलेंद्र ने लौटाया एक अंगरक्षक
भागलपुर : बिहपुर के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने जिला में पुलिस बल की कमी को देखते हुए अपने चार सुरक्षाकर्मियों में से एक को वापस कर दिया है. उन्होंने जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से भी एक-एक सुरक्षाकर्मी को वापस करने का आग्रह किया है. विधायक ने यह भी कहा है कि जरूरत […]
भागलपुर : बिहपुर के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने जिला में पुलिस बल की कमी को देखते हुए अपने चार सुरक्षाकर्मियों में से एक को वापस कर दिया है. उन्होंने जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से भी एक-एक सुरक्षाकर्मी को वापस करने का आग्रह किया है. विधायक ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ी, तो वह अपने एकऔर सुरक्षाकर्मी को वापस कर देंगे.
पुलिस महानिरीक्षक को भेजे पत्र में विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा है कि भागलपुर के एसएसपी ने विक्रमशिला सेतु पर आये दिन लगनेवाले जाम को रोकने में पुलिस बल की कमी की बात कहते हुए सरकार से मदद मांगी थी, लेकिन अब तक सरकार की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. पुल पर जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी होती है. कई बार मरीज की मौत हो चुकी है. विधायक ने पत्र में कहा है कि एसएसपी का कहना है कि बड़ी संख्या में पुलिस बल जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की सुरक्षा में हैं.
इसके चलते पुल पर जाम को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस बल नहीं है. विधायक ने कहा कि वह इन परेशानियों को देखते हुए हुए अपने चार सुरक्षाकर्मियों में से एक को वापस कर रहे हैं. अगर जरूरत हुई, तो एक को और वापस कर देंगे. पत्र में श्री शैलेंद्र ने यह भी कहा है कि अगर जनप्रतिनिधि व अधिकारी अपनी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों में एक-एक को वापस कर दें, तो काफी हद तक पुलिस बल की कमी दूर हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement