21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल टैलेंट सर्च एग्जाम कल

विज्ञापनवरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार के हजारों छात्रों के लिये बहुप्रतिष्ठित जीटीएसइ की प्रारंभिक परीक्षा चार जनवरीको होगी. बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ में साइंस के क्षेत्र में कैरियर की चाह रखनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. वे भविष्य में दूसरे प्रतियोगिताओं से मिलनेवाली चुनौती के लिए खुद को तैयार कर पायेंगे. इस परीक्षा में […]

विज्ञापनवरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार के हजारों छात्रों के लिये बहुप्रतिष्ठित जीटीएसइ की प्रारंभिक परीक्षा चार जनवरीको होगी. बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ में साइंस के क्षेत्र में कैरियर की चाह रखनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. वे भविष्य में दूसरे प्रतियोगिताओं से मिलनेवाली चुनौती के लिए खुद को तैयार कर पायेंगे. इस परीक्षा में हजारों छात्रों के शामिल होने की संभावना है. मुख्य परीक्षा के लिए छात्रों का चयन उनकी मेधा के अनुसार किया जायेगा. इस परीक्षा में चयनित छात्र 18 जनवरी को आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा के बाद अंतिम चयन के आधार पर चयनित छात्रों को गोल इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित सेमिनार में पुरस्कृत किया जायेगा. गोल इंस्टीट्यूट के मार्केटिंग मैनेजर गौरव प्रकाश ने बताया कि हमारी टीम परीक्षा से संबंधित सारी तैयारियां कर चुकी है. अब इसे चार जनवरी को मूर्त रूप देना बाकी है. उन्होंने बताया किपरीक्षा के लिए आवेदन दिए सभी छात्रों को उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी दी जा चुकी है. लेकिन कुछ ऐसे छात्र जिन्हें अभी तक जानकारी किसी कारणवश नहीं मिल पायी हो, वे जीटीएसई के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर इसकी जानकारी ले सकते हैं. छात्रों व उनके अभिभावकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिहार के लगभग सभी प्रमुख जिलों में परीक्षा केंद्रों बनाये गये हंै. यह परीक्षा चार जनवरी को 12 बजे से शुरू होगी. परीक्षा केंद्र पर रिपार्ेटग टाइम सुबह के 11 बजे होगी. विशेष जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं :- 9693268482, 9608351980, 9798095402, 9546150791, 9334594166 पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें