भागलपुर: महिला शिक्षा को लेकर मैं ने आवाज उठायी. दहशतगर्दियों ने मेरे सिर में गोली मारी. मैं टूटी नहीं, मेरी आवाज और बुलंद होती चली गयी.. मंच पर मलाला बनी जरनैन अख्तर ने अंगरेजी में अपने भाषण देते हुए शहर के लोगों को सामाजिक संदेश दिया. मलाला युसूफजेइ के भाषण से टैलेंट ऑन द स्ट्रीट कार्यक्रम का आगाज किया गया.
कचहरी चौक स्थित एक शॉपिंग मॉल के बाहर सजाये गये मंच पर एक के बाद एक प्रतिभाओं के रूप में एकांश ने ‘सारी उम्र हम मर-मर के जी लिये’, आन्या ने ‘तेरी पनाह में हमें रखना’ और जरनैन ने ‘जिया-जिया रे जिया रे’ जैसे फिल्मी गानों से समां बांध दिया. रेडियो जॉकी असद व नलिनी ने अपनी होस्टिंग से ऑडिएंश का दिल बहलाये रखा. कार्यक्रम से विधि-व्यवस्था में व्यवधान न हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया था. इस मौके पर राजीव कांत मिश्र ने कहा कि बीते साल की दुर्घटनाओं व बुरी चीजों को भुलाने व अच्छी यादों को सहेजते हुए सामाजिक संदेश देने में आयोजन कामयाब रहा, जिसके लिए शहर के यूथ धन्यवाद के पात्र हैं.
आलय के कलाकारों ने चैतन्य के निर्देशन में नुक्कड़ ‘चश्मदीद’ के जरिये दी पेशावर में आतंकी हमले में मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि दी. वरिष्ठ चित्रकार अनिल कुमार ने ब्रश की जगह फोम के प्रयोग से महज 10 मिनट में देश में सामाजिक सौहार्द का संदेश देती पेंटिंग से वाहवाही बटोरी. शशि ने गजल प्रस्तुति दी. पूरे कार्यक्रम के दौरान शॉपिंग मॉल के बाहर जमे ऑडिएंश में बड़ी संख्या में मौजूद यूथ ने अंत तक साथ दिया.