भागलपुर: आइबीपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) द्वारा आयोजित की जानेवाली बैंकिंग परीक्षा में छात्रों की अर्हता में बदलाव के निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जम कर विरोध किया. लगभग तीन घंटे तक तिलकामांझी चौक व घूरन पीर बाबा चौक जाम कर दिया. एसएम कॉलेज के समीप बजरंगबली चौक पर भी जाम कर दिया. इस चौक से शहर के सारे टेंपो गुजरते हैं. इसके कारण बड़ी संख्या में टेंपो जाम में फंस गया. दर्जनों टेंपो का घेरा बना कर दोनों चौराहे पर यातायात ठप कर दिया. बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंस गये. टेंपो व अन्य वाहन नहीं मिलने से लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी.
आक्रोशित हुए स्थानीय लोग : तिलकामांझी चौक पर खानपट्टी लिंक रोड पर कुछ कार्यकर्ता एक व्यक्ति के साथ हाथापाई कर दी. इसके बाद माहौल आक्रोशित हो गया. स्थानीय लोग कार्यकर्ताओं के खिलाफ खड़े हो गये. बाद में कुछ लोगों ने समझा-बुझा कर सबको शांत कराया.
पूर्णिया-जोगबनी की बस फंसी : घूरन पीर बाबा चौक पर लगे जाम में भागलपुर से पूर्णिया-जोगबनी जानेवाली यात्रियों से भरी एक बस फंस गयी. कड़ी धूप के कारण यात्रियों को तीन घंटे तक काफी परेशानी उठानी पड़ी. करीब 12 बजे जाम टूटने के बाद यात्रियों की जान में जान आयी.
श्रद्धालुओं को भी हुई परेशानी : जाम के चलते आम लोगों को जहां परेशानी हुई, वहीं श्रद्धालुओं को भी काफी कठिनाई हुई. एसएम कॉलेज के समीप सीढ़ी घाट से जल भर कर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को पैदल जानेवाले श्रद्धालुओं को जाम के कारण दिक्कत हुई.
पहले सूचना दो, फिर नियम बदलो : छात्रों का कहना था कि आइबीपीएस की पीओ की परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा 30 से घटा कर 28 साल कर दी गयी. स्नातक में सब्सिडियरी विषय में 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य कर दिया गया है. छात्रों ने बताया कि नियम का बदलाव करने से पहले सूचना नहीं देकर छात्रों के साथ अन्याय किया गया है. एक छात्र ने यहां तक कहा कि बिहार के ऐसे छात्र शायद ही मिलें, जिन्हें सब्सिडियरी में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त हुए हों. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोशन सिंह ने कहा कि नियम के बदलाव से बिहार के 80 प्रतिशत विद्यार्थी प्रभावित होंगे. इस मौके पर एबीवीपी के आशीष रंजन, प्राणिक वाजपेयी, रवि कुमार, अभिजीत, महेश यादव, गौरव चौबे, आनंद कुमार, रिशू, राहुल, नीरज, सुमित, मनोरंजन, शशि, संतोष, सौरभ, रोशन उपाध्याय, गौतम, पवन, अमित, कौशल, आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.