फोटो: 13-सड़क जाम करते आक्रोशित छात्रप्रतिनिधि,नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के अचरा पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय अचरा के छात्रों ने मंगलवार को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिलने का विरोध किया. इस दौरान विद्यालय में तालाबंदी कर वीरपुर बथनाहा मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रधानाध्यापक के विरोध में नारेबाजी करते हुए सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. मौके पर छात्र-छात्रा सोनी कुमारी, रानी कुमारी, टिंकू कुमारी, मंजु कुमारी, कंचन कुमारी, रूपम कुमारी, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, पवन कुमार आदि ने बताया कि वे प्रतिदिन वे विद्यालय आते हैं. इसके बावजूद प्रधानाध्यापक ने उन्हें पोशाक व छात्रवृत्ति राशि से वंचित कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे फुलकाहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, बीइओ अमिचंद राम, बीआरपी अवधेश यादव ने छात्र-छात्राओं को समझा कर मामला शांत कराया व सड़क जाम को हटाया. मौके पर उन्होंने आक्रोशित छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक के साथ बैठा कर प्रधानाध्यापक को राशि वितरण में पारदर्शिता बरतने की सलाह दी. उन्होंने बच्चों से कहा कि छात्रोपस्थिति की जांच की जायेगी, जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक होगी, उन्हें पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि मिलेगी.
BREAKING NEWS
छात्रवृत्ति राशि से वंचित छात्रों ने किया सड़क जाम
फोटो: 13-सड़क जाम करते आक्रोशित छात्रप्रतिनिधि,नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के अचरा पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय अचरा के छात्रों ने मंगलवार को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिलने का विरोध किया. इस दौरान विद्यालय में तालाबंदी कर वीरपुर बथनाहा मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रधानाध्यापक के विरोध में नारेबाजी करते हुए सड़क पर टायर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement