-18.5 हजार बच्चें मध्याह्न भोजन से वंचित- विमुक्ति आदेश में प्रत्येक तिमाही में विलंब करता है एफसीआइ- कहलगांव, इस्माईलपुर, गोराडीह व पीरपैंती के बच्चें प्रभावित- गोदाम में समय पर नहीं पहुंच पाता मध्याह्न भोजन का चावल संवाददाता,भागलपुर मध्याह्न भोजन योजना की समस्या से मुक्ति दिलाना विभाग के बूते की बात नहीं रह गयी है. एफसीआइ व एसएफसी के बीच विलंब से होनेवाली कार्यालय प्रक्रिया के पेच में हर तिमाही में मध्याह्न भोजन के चावल के उठाव में देरी होती है. नतीजतन स्कूलों में विलंब से चावल पहुंचता है. जिले में हर तिमाही में कमोबेश 50-60 स्कूलों में मध्याह्न भोजन 5 -15 दिनों के लिए बंद हो जाता है.चावल के अभाव में चार प्रखंडों के लगभग 62 स्कूलों के 18.5 हजार बच्चों को मध्याह्न भोजन मिलना बंद है. मध्याह्न भोजन विभाग के अधिकारी ने बताया कि चावल उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है, ताकि निर्धारित कोटा के तहत चार प्रखंडों के गोदाम में एफसीआइ की ओर से चावल उपलब्ध कराया जा सके. विभाग के अधिकारी ने बताया कि अक्तूबर से दिसंबर तक निर्धारित कोटा के तहत 29,106.20 क्विंटल चावल देना था. एसएफसी की ओर से 16,579.15 क्विंटल चावल ही उपलब्ध कराया गया. नतीजतन कहलगांव के 42, इस्माइलपुर 11, गोराडीह तीन और पीरपैंती में छह विद्यालयों में एमडीएम बंद है. -कोट———मध्याह्न भोजन का चावल उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है, ताकि चार प्रखंडों के 62 स्कूल के बच्चों को मध्याह्न भोजन मिल सके. ब्रज भूषण प्रसाद सिंह, डीपीओ, एमडीएम
BREAKING NEWS
चार प्रखंड के 62 स्कूलों में एमडीएम बंद
-18.5 हजार बच्चें मध्याह्न भोजन से वंचित- विमुक्ति आदेश में प्रत्येक तिमाही में विलंब करता है एफसीआइ- कहलगांव, इस्माईलपुर, गोराडीह व पीरपैंती के बच्चें प्रभावित- गोदाम में समय पर नहीं पहुंच पाता मध्याह्न भोजन का चावल संवाददाता,भागलपुर मध्याह्न भोजन योजना की समस्या से मुक्ति दिलाना विभाग के बूते की बात नहीं रह गयी है. एफसीआइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement