10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केक में बांटेंगे नववर्ष का प्यार

– न्यू ईयर स्पेशल केक व मिठाई से सजा बाजार – मिठाई दुकानों में नववर्ष पर बांटा जायेगा उपहारसंवाददाता, भागलपुरनववर्ष को लेकर मिठाई दुकानदार भी पीछे नहीं है. यहां पर भी नववर्ष स्पेशल मिठाई व केक तैयार किया जा रहा है, ताकि उस दिन अपनी मिठाई से ग्राहकों के साथ नववर्ष सेलिब्रेट कर सके. शहर […]

– न्यू ईयर स्पेशल केक व मिठाई से सजा बाजार – मिठाई दुकानों में नववर्ष पर बांटा जायेगा उपहारसंवाददाता, भागलपुरनववर्ष को लेकर मिठाई दुकानदार भी पीछे नहीं है. यहां पर भी नववर्ष स्पेशल मिठाई व केक तैयार किया जा रहा है, ताकि उस दिन अपनी मिठाई से ग्राहकों के साथ नववर्ष सेलिब्रेट कर सके. शहर के कुछ मिठाई दुकानों में अपने ग्राहकों को उपहार बांटने की तैयारी कर रहा है. आदर्श जलपान के संचालक बलराम बताते हैं कि उनके यहां पर नववर्ष पर शांता क्लॉज बच्चों के बीच उपहार बांटेगा एवं भारतीय संस्कृति के अनुरूप सभी ग्राहकों का तिलक लगा कर स्वागत किया जायेगा और मिठाई से मुंह मीठा कराया जायेगा. हर खरीद पर मुफ्त में सूप दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नववर्ष केक,जैल केक व चॉकलेट केक 350 रुपये में व फ्रूट केक 15 रुपये से शुरू है. ठंड को देखते हुए तिलकुट व बादाम चिक्की की व्यवस्था की गयी है. शिव शक्ति मिष्ठान के संचालक निर्मल शर्मा बताते हैं नववर्ष पर स्पेशल शुद्ध घी का घेवर की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा देशी मिठाई की व्यवस्था होगी. मिठाई दुकानदार नंद किशोर साह ने बताया उनके यहां छेना व खोवा की स्पेशल मिठाई तैयार की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें