भागलपुर: अब मेडिकल कॉलेज में काम करनेवाले चिकित्सक 67 वर्ष में सेवानिवृत्त होंगे. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बैठक में यह निर्णय लिया. बैठक में अस्पताल अधीक्षक, प्राचार्य आदि थे. जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था राज्य में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए की गयी है.
लगातार वरीय चिकित्सक सेवानिवृत्त हो रहे हैं पर उनकी नियुक्ति नहीं हो रही है. नतीजतन अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जेलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि 31 दिसंबर तक असिस्टेंट प्रोफेसर व सीनियर रेजिडेंट की कमी को दूर करने की बात बैठक में कही गयी है.
उम्मीद है बुधवार तक चिकित्सकों की पोस्टिंग हो जायेगी. एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की कमी को दूर करने पर भी विचार चल रहा है. पर अभी तक इस दिशा में कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है.