21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीबीटीएल के लिए नहीं लग रहे शिविर

भागलपुर: एलपीजी गैस में सब्सिडी का लाभ लेने को लेकर गैस एजेंसियों द्वारा घोषित डीबीटीएल कैंप नहीं लग रहे हैं. गुरुवार को गैस एजेंसियों के अधिकारी ने कहा था कि शनिवार और रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगा कर डीबीटीएल फॉर्म जमा लिये जायेंगे. इधर रविवार को मिरजान हाट समेत अन्य स्थानों […]

भागलपुर: एलपीजी गैस में सब्सिडी का लाभ लेने को लेकर गैस एजेंसियों द्वारा घोषित डीबीटीएल कैंप नहीं लग रहे हैं. गुरुवार को गैस एजेंसियों के अधिकारी ने कहा था कि शनिवार और रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगा कर डीबीटीएल फॉर्म जमा लिये जायेंगे.

इधर रविवार को मिरजान हाट समेत अन्य स्थानों पर शिविर में आवेदन जमा करने आये उपभोक्ताओं ने कहा शिविर नहीं लग रहा है. ग्राहकों इसको लेकर आक्रोशित थे. इधर एलपीजी गैस के जिला समन्वयक पुष्कर आनंद का कहना है कि दो दिनों के अंदर 17 प्रतिशत डीबीटीएल के फॉर्म जमा हुए हैं.

इसके पूर्व 17.15 प्रतिशत लोगों ने ही डीबीटीएल का फॉर्म जमा किया था. दो दिनों के अंदर 34 प्रतिशत उपभोक्ताओं क ा फॉर्म जमा हो चुका है. सबौर में 800, केसी एजेंसी के शिविर सरयू देवी बालिका विद्यालय में 1179, शंकर गैस एजेंसी के मनसकामना मंदिर में 380, नाथनगर दरियापुर में 400 आवेदन एवं अन्य एजेंसी में भी फॉर्म जमा कराये गये हैं. सोमवार को भी जिला के सभी 28 एजेंसी डीबीटीएल फॉर्म लेने के लिए खुले रहेंगे. सोमवार को बंद रखनेवाले एजेंसी में दूसरा काम नहीं होगा पर आवेदन लिये जायेंगे. अगर इस दौरान कोई एजेंसी बंद मिला तो उस एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें