जगदीशपुर: चकफतमा के छात्र मनीष कुमार की हत्या को लेकर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. शुक्रवार की रात मकससपुर के समीप छात्र की हत्या कर दी गयी थी. रविवार को पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. गांव में भी मामले की छानबीन की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृत छात्र मनीष की हर गतिविधि की गहनता से जांच कर रही है.
मसलन वह किन-किन लोगों से मिलता जुलता था या उसकी दिनचर्या क्या थी. बरामद किये गये उसके मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगालने में पुलिस जुटी है. इससे यह पता चल सकेगा कि घटना वाले दिन उसकी किन-किन लोगों से बात हुई थी.
परिजनों के मुताबिक मनीष घर से ट्यूशन पढ़ने निकला था. लेकिन, वह वास्तव में ट्यूशन गया था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. लोगों के मन में भी इस हत्या को लेकर कई प्रकार के सवाल चल रहे हैं. शनिवार को जिस अवस्था में उसका शव पड़ा हुआ था उससे तो साफ जाहिर था कि हत्यारे को मनीष के बारे में सब कुछ पता था. आशंका यह भी जतायी जा रही है कि उसकी हत्या विश्वास में लेकर की गयी है. क्योंकि उसकी हत्या उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर की गयी. सवाल यह भी है कि मनीष वहां तक पहुंचा कैसे और अंतिम समय तक उसके साथ कौन थे? सूत्रों के मुताबिक तो कुछ लोगों ने मनीष को मकससपुर गांव तक जाते हुए देखा था. घटनास्थल के सबसे नजदीक का गांव मकससपुर है. लेकिन, गांव के लोगों से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.