भागलपुर: जीरो माइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पोखर के समीप तीसरी कक्षा के छात्र सन्नु कुमार (10 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. वह बुधवार से ही गायब था. सन्नू की लाश गुरुवार की सुबह पुलिस को मिली. बच्चे के शरीर पर मारपीट के अलावा पैर व गले में रस्सी के दाग मिले हैं. पुलिस ने आशंका जतायी है कि बच्चे की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की नीयत से पोखर के नजदीक फेंक दिया गया. सन्नु गोपालपुर मध्य विद्यालय में तीसरी कक्षा का छात्र था. घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे जीरो माइल थाना के प्रभारी दारोगा अमर कुमार व विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर अमरनाथ चौधरी ने मामले की जांच की. घटना को लेकर डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया. इस बाबत मृतक के पिता सुनील यादव ने थाना में मनसुखिया देवी, मुनकी देवी, राजेश कुमार व भगत कुमार को नामजद आरोपी बनाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मुनकी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
मोबाइल चोरी के बाद हुआ था विवाद
सुनील यादव ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को मनसुखिया देवी ने अपना मोबाइल चार्ज कराने के लिए सन्नु को पड़ोसी राकेश कुमार के घर भेजा था. इसी क्रम में मनसुखिया का मोबाइल फोन चोरी हो गया. इसको लेकर मनसुखिया देवी, मुनकी देवी और उसके भाई भगत कुमार ने लड़ाई की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
बुधवार को करीब नौ बजे दिन में सन्नु किसी काम के कारण घर से बाहर गया. शाम तक नहीं आने पर परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. गुरुवार की सुबह छह बजे चचेरा भाई राजेश व संजू शौच करने पोखर के समीप पहुंचे तो देखा कि सन्नु की लाश पड़ी है. सुनील ने आरोप लगाया है कि राकेश यादव के सहयोग से उक्त लोगों ने पहले सन्नू के साथ मारपीट की. उसके बाद उसकी हत्या कर दी. राजद के प्रदेश महासचिव दीपक सिंह ने हत्या की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल लोगों का सामाजिक स्तर पर बहिष्कार किया जायेगा.