भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में ट्रैक्टर के धक्के से घायल युवक की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी के मामले में अब डोयन जांच घर के अधिकारी छोटे कर्मचारी को बलि का बकरा बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
जांच करने वाले कर्मचारी ने बताया कि मेरी ही गलती से रिपोर्ट गलत हो गयी. उसने बताया कि जब किट में ब्लड का सैंपल दिया तो निगेटिव आया और रिपोर्ट दे दी. अब समझ में नहीं आता है कि किट से जांच करने के दौरान कैसे गड़बड़ी हो गयी. इसके बाद 23 दिसंबर को मरीज के सैंपल की दोबारा जांच की गयी तो जांच में हेपेटाइटिस पॉजिटिव निकला.
इधर घटना के बाद सजर्री के चिकित्सक ने शनिवार को जांच घर के संचालक से मरीज की रिपोर्ट मांगी है. चिकित्सक ने संचालक से कहा कि जब मामला चर्चा में आ गया है, तो रिपोर्ट दे दीजिए. कभी भी हमसे रिपोर्ट मांगी जा सकती है. सूत्रों की मानें तो अब डोयन के कर्मचारी जांच रिपोर्ट देने को लेकर असमंजस में हैं. यह भी कहा आशंका जतायी जा रही है कि रिपोर्ट देने की तारीख में फेर-बदल किया जा सकता है. फिलहाल मरीज की सेहत में सुधार हो रहा है. चिकित्सकों के अनुसार हेपेटाइटिस का इलाज किया जायेगा, जिससे बीमारी को काफी हद तक काबू किया जा सकता है.
हेपेटाइटिस के मरीज की जांच जिस किट से की गयी है वह अच्छी कंपनी की है, पर पता नहीं कैसे गलत रिपोर्ट निकल गयी. अब जिस रिपोर्ट पर शंका होती है उसकी दोबारा जांच करायी जाती है. हेपेटाइटिस के मरीज की जांच दूसरे किट से दोबारा की गयी है, जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. जिस एजेंसी से किट की खरीद की गयी है उसके बारे में कोलकाता के डायरेक्टर को खबर कर दी गयी है.
रंजन राय, स्थानीय को-ऑर्डिनेटर, डोयन