भागलपुर: गोपालपुर में 10 वर्षीय सन्नु कुमार की हत्या से ग्रामीणों में गुस्सा है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे की बेहरमी से हत्या करनेवाले लोग इनसान नहीं हो सकते हैं. गांव के विपिन यादव ने कहा कि पहली बार गांव में इस तरह की घटना हुई है.
दिलीप यादव ने कहा कि इससे पूरे गांव के लोग गमगीन हैं. ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बरारी पंचायत के उप मुखिया मनोज कुमार ने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाये कम है. समाज के लोग बच्चे की हत्या को लेकर गुस्सा में हैं. समाज ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटेगी.
विनोद यादव ने कहा कि सुनील यादव के परिवार से गांव में किसी को दुश्मनी नहीं थी. फिर भी कुछ लोगों ने ऐसा घिनौना काम कर समाज को बदनाम किया है. सन्नु की मौत से मां सुनीता देवी की रो-रो कर बुरा हाल था. मां की हालत देख गांव के लोगों की आंखें भी नम हो गयी थी.