– जून में किया था प्रखंड मुख्यालय का घेराव-एक माह के बदले छह माह बीते, नहीं हुआ निदानसंवाददाता,भागलपुर. नाथनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खाद्य सुरक्षा कार्ड मामले की दयनीय स्थिति को लेकर खाद्य उपभोक्ता व संरक्षण विभाग को पत्र लिखा गया है. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह नूरपुर की मुखिया आशा देवी ने मंत्री को लिखे पत्र में खास कर नूरपुर पंचायत के दलित गरीब परिवारों की दयनीय स्थिति के बारे में चर्चा की है. नूरपुर के लगभग पांच हजार परिवारों में महज 29 परिवार को ही राशन कार्ड उपलब्ध हो पाया है. इस मुद्दे पर लगभग छह माह पूर्व 18 जून को प्रखंड मुखिया संघ की अगुआई में सैकड़ों ग्रामीणों ने नाथनगर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया था. पप्पू मंडल ने बताया कि प्रखंड का घेराव करने के बाद डीडीसी ने आश्वासन दिया था. उस वक्त कहा था कि जिनका नाम सूची में दर्ज है, लेकिन कार्ड नहीं मिला, उनके बीच हफ्ते भर के अंदर कार्ड वितरण किया जायेगा. जनगणना से छूट गये लोगों के लिए प्रखंड कार्यालय में काउंटर खोल कर आपत्ति ली जायेगी और जांच के बाद कार्ड निर्गत किया जायेगा, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. मंत्री को भेजे गये पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी कार्यालय में भी दी गयी है.
BREAKING NEWS
खाद्य सुरक्षा की दयनीय स्थिति पर मंत्री को पत्र
– जून में किया था प्रखंड मुख्यालय का घेराव-एक माह के बदले छह माह बीते, नहीं हुआ निदानसंवाददाता,भागलपुर. नाथनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खाद्य सुरक्षा कार्ड मामले की दयनीय स्थिति को लेकर खाद्य उपभोक्ता व संरक्षण विभाग को पत्र लिखा गया है. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह नूरपुर की मुखिया आशा देवी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement