भागलपुर: गंगा के जलस्तर में वृद्धि की वजह से दियारा क्षेत्र से आनेवाली हरी सब्जी की बाजार में आवक कम हो गयी है. इससे परवल, करैला, कद्दू, नेनुआ, भिंडी आदि की फसल डूब गयी.
इन वजह से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगा है. इस वजह से सामान्य लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो रही है. बाजार में टमाटर 80 रुपये तो शिमला मिर्च 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे हैं. सब्जी विक्रेता पवन कुमार व संतोष कुमार ने बताया कि बाहर से आनेवाली सब्जी की आवक बहुत कम हो गयी है.
फिलहाल हरी सब्जी के दामों में कमी नहीं होनेवाली है. सब्जी खरीद रहे अमित कुमार, मनोज कुमार व मो सलीम बताते हैं कि सब्जी के दामों में वृद्धि हुई है. इस वजह से काफी कम मात्र में सब्जी खरीद रहे हैं.