भागलपुर: खोजी कुत्ते के रख-रखाव व प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा के लिए भागलपुर पुलिस रेंज का पहला आधुनिक डॉग कैनल भागलपुर में होगा. सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है. अभी बांका, नवगछिया और भागलपुर में इस तरह का कैनल नहीं है.
भागलपुर पुलिस केंद्र में दो आधुनिक डॉग कैनल का निर्माण शुरू हो गया है. फरवरी में यह कैनल बन कर तैयार हो जायेगा. कैनल में कुल सात कमरे बन रहे हैं. कमरे के अलावा डॉग के लिए स्नानागार, बाथरूम, ट्रेनर के रहने के लिए रूम और एक बरामदा बन रहा है जहां डॉग को प्रशिक्षण दिया जायेगा. डॉग कैनल बनने के बाद इसमें अधिक डॉग रहने की व्यवस्था होगी.
कैनल में एसी व रूम हीटर के साथ सोने के लिए गद्दे की रहेगी व्यवस्था. निर्माणाधीन कैनल के हर कमरे में एसी लगाये जायेंगे और कमरे में डॉग के सोने के लिए घासनुमा गद्दा की व्यवस्था की जायेगी. इस कैनल में ठंड के दिनों में डॉग के लिए कंबल और जैकेट की व्यवस्था होगी और रूम हीटर लगा रहेगा.
भागलपुर में अभी हैं दो खोजी डॉग
वर्तमान में इस रेंज में दो ही खोजी डॉग हैं, जिसका उपयोग बड़ी घटना होने पर अपराधियों को पकड़ने के लिए किया जाता है. लेब्राडोर नस्ल के दो डॉग का नाम हूम व चीप्स है. आधुनिक डॉग कैनल नहीं होने से इन विदेशी नस्ल के खोजी डॉग को रहने में काफी परेशानी होती है. जाड़े में इनको गरम रखने के लिए हीटर और गरमी में पंखा व कूलर की व्यवस्था होती है. अभी दोनों डॉग की देखरेख के लिए दो ट्रेनर हैं. डॉग कैनल बनने पर डॉग की संख्या को बढ़ाया जायेगा.