सैकिया खान की हत्या मामले में बुधवार को किया गया था गिरफ्तारसंवाददाता, भागलपुर बरहपुरा निवासी सैकिया उर्फ शकील खान की हत्या के मामले में इशाकचक पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार आरोपी समी खान उर्फ समियां को गुरुवार को जेल भेज दिया. इशाकचक इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने बताया कि समियां शकील उर्फ शकील खान की हत्या मामले में फरार चल रहा था. उसे जेल भेज दिया गया है. उसके पुराने मामले की जानकारी जिले के हर थाना से ली जा रही है. सैकिया हत्याकांड में समी खान को फरार दिखाते हुए अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया कर दिया था, लेकिन बुधवार को अचानक इशाकचक इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती को सूचना मिली कि समी अपने घर में छुपा हुआ है. इंस्पेक्टर ने समी के घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. 2008 में मदीना मसजिद (बरहपुरा कब्रिस्तान के समीप) के बाहर अपराधियों ने सैकिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी. उस दिन जुमा था और सैकिया नमाज पढ़ कर मसजिद से निकल रहा था, तभी अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी थी. सैकिया पूर्व सैनिक था. बमबाजी में उसका हाथ उड़ जाने के कारण वह नौकरी छोड़ चुका था. नौकरी छोड़ने के बाद सैकिया अंसारी गिरोह के लिए काम करने लगा था.
BREAKING NEWS
समियां को भेजा गया जेल
सैकिया खान की हत्या मामले में बुधवार को किया गया था गिरफ्तारसंवाददाता, भागलपुर बरहपुरा निवासी सैकिया उर्फ शकील खान की हत्या के मामले में इशाकचक पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार आरोपी समी खान उर्फ समियां को गुरुवार को जेल भेज दिया. इशाकचक इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने बताया कि समियां शकील उर्फ शकील खान की हत्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement