भागलपुर: कंपकंपाती ठंड से गरीब व असहाय लोगों को राहत देने के लिए नगर निगम गुरुवार से शहर के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करेगा.
गुरुवार की शाम सात बजे से स्टेशन चौक, घंटाघर, खलीफाबाग, तिलकामांझी चौक, कोतवाली चौक, तातारपुर चौक सहित कई चौक चौराहों पर अलाव लगाया जायेगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह को इस संबंध में निर्देश दिया. पहले दिन दस चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था होगी.
आगे अन्य चौक चौराहों पर यह व्यवस्था की जायेगी. हर दिन अलाव के लिए 50-50 किलो लकड़ी की व्यवस्था होगी. मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि ठंड को देखते हुए नगर आयुक्त को कहा गया था कि चौक -चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाये. जब तक शीतलहर रहेगी, अलाव की व्यवस्था रहेगी.