10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय प्रभात खबर प्रॉपर्टी फेयर 27 से, मेला में चुनें अपने सपनों का आशियाना

भागलपुर: सभी लोगों का एक सपना होता है कि अपना आशियाने हो. यह आशियाना यदि आधुनिक सुविधाओं से लैस हो, लाइफ स्टाइल सुधारने में कारगर हो, तो जिंदगी में चार चांद वाली स्थिति हो जाती है. जिले के लोगों के इसी सपने को साकार करने के लिए प्रभात खबर की ओर से ‘प्रभात खबर प्रॉपर्टी […]

भागलपुर: सभी लोगों का एक सपना होता है कि अपना आशियाने हो. यह आशियाना यदि आधुनिक सुविधाओं से लैस हो, लाइफ स्टाइल सुधारने में कारगर हो, तो जिंदगी में चार चांद वाली स्थिति हो जाती है.

जिले के लोगों के इसी सपने को साकार करने के लिए प्रभात खबर की ओर से ‘प्रभात खबर प्रॉपर्टी फेयर’ का आयोजन किया जा रहा है. 27 और 28 दिसंबर की सुबह 11 से रात आठ बजे तक होटल राजहंस में होने वाले इस प्रॉपर्टी फेयर में न सिर्फ झारखंड-बिहार के नामचीन बिल्डर हिस्सा ले रहे हैं, बल्कि प्रॉपर्टी व रियल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज भी यहां जुटेंगे.

फेयर के दौरान लोगों को प्रॉपर्टी के क्षेत्र में फायदेमंद निवेश की जानकारी भी दी जायेगी. भागलपुर में पहली बार सस्ते में सुविधाजनक आशियाना उपलब्ध कराने के लिए प्रभात खबर इस तरह का मेला लगा रहा है. मेला में शहरी क्षेत्र बसने की चाह रखनेवाले हों या शहर से हट कर अपनी सोसाइटी बसा कर या अन्य महानगरों में घर की चाह रखनेवाले हों, सबकी चाह पूरी करने के लिए मेला में रियल एस्टेट कंपनी आ रही है. इस मेला में आने पर लोगों को ठगे जाने का भय कम होगा और घर की निश्चितता अधिक होगी.

ड्रीम होम : एक संपूर्ण प्रॉपर्टी फेयर

जैसा नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि इसमें सभी को मनपसंद घर चुनने का मौका मिल सकता है. अगर आप होम बायर या फिर रियल इनवेस्टर हैं तो इस प्रॉपर्टी फेयर में आपको विकल्प तलाशने में कोई परेशानी नहीं होगी. यह समय प्रॉपर्टी में इनवेस्टमेंट करने का सही समय है. इकोनॉमी में सुधार होने की स्थिति में प्रॉपर्टी बाजार भी इनवेस्टर को फायदा पहुंचायेगा.

ये हैं सहयोगी व प्रायोजक

प्रभात खबर प्रॉपर्टी फेयर के मुख्य प्रयोजक वास्तु विहार प्राइवेट लिमिटेड एवं सह प्रायोजक डी-प्रो फाउंडेशन प्राइवेट लिमिटेड हैं. इसके अलावा जीटीएम, वेदांशी ग्रुप, नटराज डेवलपमेंट, अर्थिक कंस्ट्रक्शन, एनटीपीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एनआइटीसीओ(निटको), स्टार इंजिकॉन प्राइवेट लिमिटेड, विक्रमशिला डेवलपर्स, मेटल हाउस, श्री गणोश(रियल प्रमोटर प्राइवेट लिमिटेड), श्रीराम कंस्ट्रक्शन, एनटीपीसी कहलगांव, आस्था इंफ्रास्ट्र र भागलपुर इस आयोजन में हिस्सा लेगी एवं साथ ही सहयोगी भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें