फोटो-विद्यासागर-शहर के एक नागरिक ने दी सूचना, रेल पुलिस हुई एक्टिव संवाददाताभागलपुर : लोकमान्य तिलक-भागलपुर (12236) एक्सप्रेस से बुधवार रात आ रही एक लड़की को ट्रेन में कुछ लफंगों ने परेशान किया. समय रहते रेल पुलिस ने कार्रवाई की और लड़की को सराय में उसके परिजन के यहां सकुशल पहुंचाया. एस्कॉर्ट कर रहे जीआरपी के जवान प्रमोद कुमार व भागलपुर आरपीएफ की मदद से उसे सराय स्थित उसके परिजन के यहां पहुंचाया गया. जमालपुर से भागलपुर पहुंचने के दौरान ट्रेन में लफंगे उसे परेशान कर रहे थे. इससे लड़की काफी घबरायी हुई थी. लड़की ने बताया कि वह जमालपुर की रहने वाली है और किसी बात पर भाई मो शाहिद से गुस्सा कर घर से भाग निकली थी. उसने भाई को रेलवे अस्पताल का कर्मी बताया. उसने बताया कि दो साल पूर्व उसकी शादी अकबरनगर के मो शाहनवाज से हुई थी, जो भागलपुर के सराय स्थित अपने दीदी के घर रह कर जीजा मो अख्तर के साथ मजदूरी करता है. ट्रेन में उसके साथ सफर कर रहे भागलपुर एसएम कॉलेज के एक कर्मी ने इस घटना की सूचना प्रभात खबर को दी. प्रभात खबर ने रेल पुलिस को सूचित किया और देर रात साढ़े बारह बजे ट्रेन के भागलपुर पहुंचते ही लड़की को सकुशल पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया. लड़की को उसके भाई ने किसी बात पर डांटा था. दसवीं कक्षा तक पढ़ी वह लड़की जमालपुर के ही किसी लड़के से पूछ कर स्टेशन पहुंची और ट्रेन में बिठाने को कहा.
घर से भागी लड़की को ट्रेन में लफंगों ने किया परेशान
फोटो-विद्यासागर-शहर के एक नागरिक ने दी सूचना, रेल पुलिस हुई एक्टिव संवाददाताभागलपुर : लोकमान्य तिलक-भागलपुर (12236) एक्सप्रेस से बुधवार रात आ रही एक लड़की को ट्रेन में कुछ लफंगों ने परेशान किया. समय रहते रेल पुलिस ने कार्रवाई की और लड़की को सराय में उसके परिजन के यहां सकुशल पहुंचाया. एस्कॉर्ट कर रहे जीआरपी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement