साहिबगंज से मनिहारी आ रही थी एलसीटीएलसीटी पर 15 ट्रक, चार चारपहिया वाहन, 15 मोटरसाइकिल व अन्य सामान भी हैं लदेसंवाददाता, साहिबगंज/मनिहारीबुधवार को साहिबगंज से मनिहारी के लिए निकली एलसीटी बीच गंगा में जाकर फंस गयी. खबर है कि इस पर 205 यात्री फंसे हुए हैं. साथ ही इस एलसीटी पर 15 ट्रक, चार चारपहिया वाहन, 15 मोटरसाइकिल व अन्य सामान भी लदे हुए हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से एसी निरंजन कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात तक यात्रियों को सकुशल वापस ले आया जायेगा. उधर, एलसीटी के फंस जाने के कारण यात्रियों के परिजन भयभीत हो गये. सभी एक दूसरे की खबर लेने में जुटे रहे. खबर भी शहर में आग की तरह फैल गयी. उधर प्रशासन की ओर से साहिबगंज के एसी एलसीटी के फंसे जाने की सूचना मिलते ही छोटा अंबा को भेज दिया गया है. देर शाम सभी यात्रियों को वापस लाया जायेगा. कहा पहल यात्रियों को लाया जायेगा इसके बाद एलसीटी से वाहनों को उतार कर लाने की भी व्यवस्था की जा रही है.दोपहर से परेशान रहे लोगबुधवार को एलसीटी का निर्धारित समय 2:30 बजे था. लेकिन किसी कारणवश एलसीटी को 3:30 बजे दोपहर में मनिहारी के लिए रवाना किया गया. समयानुसार इसे छह बजे तक मनिहारी पहुंच जाना था. लेकिन समदा घाट के पास पहुंचते ही बीच गंगा में एलसीटी जा फंसी. बताया जाता है कि समदा घाट के पास पानी कम था. इस घटना के बाद से ही यात्रियों के परिजन परेशान हो गये. सभी अपने अपने परिजनों की खोजखबर लेने में जुट गये. हालांकि यात्रियों को लाने के लिए छोटा अंबा भेजा गया है.
BREAKING NEWS
बीच गंगा में एलसीटी पर 205 यात्री फंसे
साहिबगंज से मनिहारी आ रही थी एलसीटीएलसीटी पर 15 ट्रक, चार चारपहिया वाहन, 15 मोटरसाइकिल व अन्य सामान भी हैं लदेसंवाददाता, साहिबगंज/मनिहारीबुधवार को साहिबगंज से मनिहारी के लिए निकली एलसीटी बीच गंगा में जाकर फंस गयी. खबर है कि इस पर 205 यात्री फंसे हुए हैं. साथ ही इस एलसीटी पर 15 ट्रक, चार चारपहिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement