21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर एडीएम का खाता खंगालती रही टीम

* डेढ़ दर्जन एकाउंट व दो लॉकर किये गये सीज * विभिन्न बैंकों के लॉकरों व एकाउंट की हुई जांच * लाखों के आभूषण व नगदी का टीम को चला पता * छह घंटे से अधिक समय तक लगी रही टीम * डीएम को आवेदन दे कर पटना रवाना हुईं एडीएम भागलपुर : आर्थिक अपराध […]

* डेढ़ दर्जन एकाउंट दो लॉकर किये गये सीज

* विभिन्न बैंकों के लॉकरों व एकाउंट की हुई जांच

* लाखों के आभूषण नगदी का टीम को चला पता

* छह घंटे से अधिक समय तक लगी रही टीम

* डीएम को आवेदन दे कर पटना रवाना हुईं एडीएम

भागलपुर : आर्थिक अपराध शाखा, पटना की टीम ने शनिवार को आधा दर्जन बैंकों में अपर जिला दंडाधिकारी जय श्री ठाकुर का एकाउंट खंगाला. छह घंटे के ऑपरेशन में उनके पास करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति के साथसाथ लाखों के नगद का पता चला. इसमें लॉकरों से 75 लाख के सोने का बिस्कुट आभूषण, लगभग डेढ़ दर्जन बैंक खातों से लाखों रुपये शामिल हैं.

यानी, अब वे 22 करोड़ 47 लाख की मालकिन हो गयीं. आर्थिक अपराध शाखा, पटना की टीम ने पांच बैंक एक्सिस, आइसीआइसीआइ, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, इलाहाबाद बैंक पहुंच कर उनके एकाउंट को खंगाला है. तमाम बैंकों के मैनेजर को आग्रह पत्र दे कर करीब डेढ़ दर्जन एकाउंट दो लॉकर को सीज कराया गया है.

बता दें कि टीम की ओर से बीते दिनों उनके पास से आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने के मामले में अलगअलग सरकारी गैर सरकारी बैंकों के 60 पासबुक बरामद किया गया था. आर्थिक अपराध शाखा, पटना की टीम के साथ जय श्री ठाकुर साथसाथ बैंकों में जा रही थी.


– इन
बैंकों में चला ऑपरेशन

* एक्सिस बैंक

* बैंक ऑफ बड़ौदा

* आइसीआइसीआइ

* इलाहाबाद

* बैंक ऑफ महाराष्ट्रा


– शुक्रवार
को इन बैंकों में हुई थी जांच

* केनरा बैंक

* बैंक ऑफ बड़ौदा

* मुख्य शाखा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया


– भूखी
प्यासी चल रही थीं टीम के साथ

शनिवार को सुबह से ही जय श्री ठाकुर विजिलेंस टीम के साथ भूखेप्यासे चल रही थीं. कभी एक्सिस बैंक, तो कभी बैंक ऑफ बड़ौदा या फिर अन्य बैंक. हालांकि बैंकों की तरफ से केवल चाय नसीब हो रहा था. उनके पास पर्स तो थे, लेकिन उसमें पैसा नहीं था और नाश्तापानी के लिए समय भी नहीं दिया गया था.


* साढ़े
चार घंटे के ऑपरेशन में एक्सिस बैंक से निकला बहुत कुछ

एक्सिस बैंक में आर्थिक अपराध शाखा की टीम के साढ़े चार घंटे तक चले ऑपरेशन में नौ एकाउंट से 35 से 40 लाख रुपये, दो लॉकर से लगभग एक किलो ग्राम तक सोने के बिस्कुट आभूषण मिला है. इस दौरान आर्थिक अपराध शाखा की दूसरी टीम आइसीआइसीआइ बैंक में भी पड़ताल कर रही थी. बैंक में पड़ताल के दौरान प्रबंधक की भूमिका अहम रही है. बैंक सूत्र की मानें तो तमाम एकाउंट लॉकर को सीज कर लिया गया है.


* बीओबी
के चार एकाउंट सीज

जय श्री ठाकुर के एकाउंट को खंगालतेखंगालते आर्थिक अपराधी शाखा, पटना की टीम अपराह्न् करीब तीन बजे बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंची और उनके चार एकाउंट को खंगाला. एकाउंट में लाखों रुपये मिले और एकाउंट को सीज कर लिया गया है.


* कुछ
भी बताने से बच रहे थे बैंक अधिकारी

एक्सिस बैंक हो या आइसीआइसीआइ अथवा बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे थे. संवाददाताओं को गोपनीयता भंग होने का हवाला दिया जा रहा था. एक्सिस बैंक के कलस्टर मैनेजर संजीत मानिक से मिलने की भी तमाम कोशिश नाकाम रही. उनके मोबाइल पर लगातार कॉल करने के बाद भी रिसीव नहीं किया गया.


* हर
सवाल का मायूस होकर दे रही थीं जवाब

एक्सिस बैंक में प्रबंधक संदीप मानिक के चेंबर में आर्थिक अपराध शाखा, पटना की टीम की ओर से पूछे जाने पर जय श्री ठाकुर हर सवाल का जवाब मायूसी हो कर दे रही थी. टीम ने बैंकों से तमाम एकाउंट का स्टेटमैंट प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें