भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का शुक्रवार को 53वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में सड़क के दोनों किनारे व गार्डन में 53 पौधे लगा कर अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. बहुद्देशीय प्रशाल में आयोजित समारोह में अतिथियों व शिक्षकों ने विश्वविद्यालय में नैतिक मूल्यों में आयी भारी गिरावट पर तीखे बाण छोड़े.
समारोह का छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. मुख्य अतिथि सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने छात्रों की मांगों को अंजाम तक ले जाने का भरोसा दिलाया. कुलपति डॉ एनके वर्मा ने कहा कि हम अपनी कमी को दूर कर ही विश्वविद्यालय के गौरव को लौटा सकते हैं.
कुलपति ने छात्रों की समस्या के निदान के लिए महीने में एक बार दरबार लगाने की घोषणा की, लेकिन शर्त रखी कि छात्र आम दिनों में न मिल कर निर्धारित तिथि में ही मिलें. एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह के आश्वासन पर कुलपति ने पुरुष छात्रवास पथ के जीर्णोद्धार की घोषणा की. सांस्कृतिक कार्यक्रम में पीजी संगीत विभाग व कॉलेजों के छात्र–छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी.
* टीएमबीयू के स्थापना दिवस पर 53 पौधे लगा कर अतिथियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
* पुरुष छात्रावास पथ के जीर्णोद्धार करने व मासिक छात्र दरबार लगाने की वीसी ने की घोषणा