9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकान मालिक समेत छह हिरासत में

भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के दीप प्रभा सिनेमा के सामने एक मकान में हुए डेटोनेटर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने मकान मालिक दिलीप बिंद समेत लॉज के छह छात्रों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. मकान मालिक दिलीप पेशे से शिक्षक हैं, जो बाराहाट थाना क्षेत्र के पुनसिया के […]

भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के दीप प्रभा सिनेमा के सामने एक मकान में हुए डेटोनेटर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने मकान मालिक दिलीप बिंद समेत लॉज के छह छात्रों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. मकान मालिक दिलीप पेशे से शिक्षक हैं, जो बाराहाट थाना क्षेत्र के पुनसिया के रहने वाले हैं. लॉज मालिक को रविवार की शाम को बुलाया गया था, लेकिन वे सोमवार सुबह में पुलिस के पास पहुंचे.

आरंभिक जांच में पुलिस मकान-मालिक को संदिग्ध मान रही है. हालांकि पूछताछ में क्या आया, पुलिस अभी इसका खुलासा नहीं कर रही है. उधर, हिरासत में लिये गये छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है. लॉज में आने-जाने वाले लोगों के बारे में पुलिस छात्रों से जानकारी ले रही है. दो-तीन पूर्व ही लॉज में कुछ लड़के आये थे. पुलिस उनके बारे में पता लगा रही है. पुलिस ने जिन छात्रों को हिरासत में लिया है, उसमें मकान मालिक दिलीप बिंद के दो-तीन छात्र रिश्तेदार भी हैं.

अब्बास के रूम की हुई तलाशी

दो दिनों से बंद अब्बास के रूम की पुलिस ने सोमवार को तलाशी ली. लेकिन वहां भी कुछ विशेष नहीं मिला. अब्बास कटिहार का रहनेवाला है. रूम बंद रहने के कारण पुलिस को कुछ शंका हो रही थी. मकान मालिक के जरिये पुलिस ने अब्बास को खबर भिजवायी. सोमवार को अब्बास का भाई कमरे की चाबी लेकर भागलपुर पहुंचे. पुलिस ने अब्बास के भाई की मौजूदगी में रूम की तलाशी ली. अब्बास के साथ रूम पार्टनर सचिन भी रहता था, लेकिन वह सवा माह पूर्व ही अपने घर चला गया है.

मकान में पुलिस की तैनाती

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर मकान में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. ब्लास्ट के बाद पूरा मकान पुलिस की निगरानी में है. मकान में कौन आता है, कौन जाता, पुलिस इन सब पर नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें