सुलतानगंज: गत 18 दिसंबर की देर रात सुलतानगंज में महाजन टोला स्थित सेवानिवृत्त सैनिक के घर से हुई लगभग ढ़ाई लाख की संपत्ति लूट की घटना का पुलिस ने सोमवार को उद्भेदन कर लिया. घटना में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने लखीसराय के अंकित कुमार, सोनू राज व गौतम कुमार उर्फ भेसिया को गिरफ्तार किया है.
विधि व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार ने सुलतानगंज थाना में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय से पहले अंकित राज को गिरफ्तार किया गया. अंकित के निशानदेही पर सोनू राज व गौतम कुमार उर्फ भेसिया को सुलतानगंज से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ व अपराधी के निशानदेही पर लूट के सामान छुपाये गये स्थान पर छापामारी किया गया.
गंगा किनारे एक झोपड़ी में लूट के सभी सामान मिट्टी में गाड़ कर रखा गया था. लूट के सामान में शराब की बोतल, नकदी, चांदी का सिक्का,स्वर्ण आभूषण, एटीएम कार्ड बरामद कर लिया गया. इन कांडों के उद्भेदन में शामिल टीम के सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही गयी. टीम में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कन्हैया लाल, पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, अजय कुमार,अनुज कुमार, धीरेंद्र कुमार, टाइगर मोबाइल मनोज कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल थे.