9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हुई सफाई, लोग आक्रोशित

भागलपुर : रमजान को लेकर इस बार नगर निगम की ओर से मुसलिम बहुल क्षेत्र में सफाई की विशेष व्यवस्था नहीं की गयी है, इससे लोगों आक्रोश है. नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग एक–दो दिन में बैठक कर रमजान को लेकर प्रारूप तैयार कर सफाई की विशेष व्यवस्था करेगा. हुसैनाबाद की शिक्षिका कहकशां बानो कहती […]

भागलपुर : रमजान को लेकर इस बार नगर निगम की ओर से मुसलिम बहुल क्षेत्र में सफाई की विशेष व्यवस्था नहीं की गयी है, इससे लोगों आक्रोश है. नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग एकदो दिन में बैठक कर रमजान को लेकर प्रारूप तैयार कर सफाई की विशेष व्यवस्था करेगा.

हुसैनाबाद की शिक्षिका कहकशां बानो कहती हैं कि इस साल यहां पर किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिली है. पिछले वर्ष रमजान के दौरान ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया था और सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी थी. इस साल यहां कूड़ेकचरे नाले के पानी का जमाव है. बारिश में परेशानी और बढ़ गयी है.

बरहपुरा की रूबी रहमान ने कहा कि हर गली में कूड़ा बिखरा है. मुख्य मार्ग पर भी गंदगी के बीच से गुजरना पड़ता है. सराय के मो अफरोज का कहना है कि नाली की सफाई नहीं हुई है. पेयजल की आपूर्ति भी निरंतर नहीं हो रही है. रमजान जैसे पाक माह में पहले थोड़ी बहुत सुविधा नगर निगम से मिलती थी.

इस बार ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. मोजाहिदपुर वेस्ट के मो शमशेर कासमी ने कहा कि रमजान हो या अन्य कोई पर्वत्योहार,सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए. इस साल गंदे माहौल में कैसे रमजान मनायेंगे. नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी महेश साह ने कहा कि रमजान को लेकर एकदो दिन में बैठक होगी, तभी विशेष सफाई व्यवस्था की जायेगी. जलकल प्रभारी मो रेहान अहमद ने बताया कि रमजान को लेकर मुसलिम क्षेत्र में अतिरिक्त जलापूर्ति की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें