सुलतानगंज : प्रखंड की तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गांव में दो परिवारों के चार लोगों की ओर से ईसाई धर्म में आस्था रखने की बात सामने आने पर रविवार को ग्रामीणों ने उनका काफी विरोध किया. उनके घर पहुंच कर ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. आस्था बदलनेवाले गुरुदेव तांती व विशुनदेव रविदास ने कहा कि हम ईसाई धर्म में आस्था रखते हैं. इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. हमने हिंदू धर्म को छोड़ा भी नहीं है. इस तरह की बात पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. गांव में तनाव का माहौल है.
ग्रामीणों का आरोप
कुछ लोग गांव में महिलाओं व बच्चों को दूसरे धर्म से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं. हमारे देवी-देवताओं के प्रति गलत बयानबाजी करते हैं.
कहते हैं चर्च के ब्रदर
इधर नवादा चर्च के ब्रदर परमेश्वर ने कहा कि व्यक्तिगत आस्था के कारण लोग प्रार्थना सभा में आते है. मैं किसी को धर्म बदलने के लिए प्रेरित नहीं करता हूं.
चार लोग ईसाई धर्म में आस्था रखने की बात करते हैं. साथ ही वे लोग हिंदू देवी-देवताओं को भी नहीं मानने की बात कर रहे हैं. ऐसे में धार्मिक माहौल बिगड़ रहा है. गांव में सोमवार को पंचायत बुलायी गयी है.
चंद्रशेखर कुमार, पंचायत समिति सदस्य
पूरा परिवार रखता है ईसाई धर्म में आस्था
ईसाई धर्म में आस्था रखनेवाले गुरुदेव तांती, उसकी पत्नी रिंकू देवी, विशुनदेव रविदास व पत्नी शारदा देवी के परिवार के लोगों का कहना है कि उन लोगों की आस्था ईसाई धर्म के प्रति है. उन लोगों ने कहा कि हम लोग प्रार्थना आदि कार्यक्रम में शामिल होने जाते हैं, लेकिन हम लोगों ने हिंदू धर्म नहीं छोड़ा है. गांव के लोग धर्म परिवर्तन की अफवाह फैला रहे हैं. हमें मंदिरों में जाने के लिए बाध्य किया जाता है. सोनी कुमारी ने कहा कि मैं व मेरे पति तुलसी दास ईसाई धर्म मानते हैं. मेरी ससुराल पचरूखी में भी परिवार के लोग ईसाई धर्म मानते हैं.