14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस के लिए उपभोक्ता परेशान

कहलगांव. कहलगांव में रसोई गैस के लिए मारामारी की स्थिति है. शनिवार को बबीता इंडेन गैस एजेंसी द्वारा एसएसबी कॉलेज छात्रावास के सामने क्रीड़ा मैदान में गैस का वितरण किया गया. एजेंसी द्वारा एक ट्रक सिलिंडर मंगाया गया था. इसमें 306 सिलेंडर रहते हैं. उपभोक्ताओं को जानकारी मिली, तो करीब पांच सौ खाली सिलिंडर लेकर […]

कहलगांव. कहलगांव में रसोई गैस के लिए मारामारी की स्थिति है. शनिवार को बबीता इंडेन गैस एजेंसी द्वारा एसएसबी कॉलेज छात्रावास के सामने क्रीड़ा मैदान में गैस का वितरण किया गया. एजेंसी द्वारा एक ट्रक सिलिंडर मंगाया गया था. इसमें 306 सिलेंडर रहते हैं. उपभोक्ताओं को जानकारी मिली, तो करीब पांच सौ खाली सिलिंडर लेकर जुट गये. गैस एजेंसी द्वारा बताया गया था कि जिन उपभोक्ताओं का नंबर 5 दिसंबर से पूर्व का है, उन्हें ही गैस उपलब्ध करायी जायेगी. एजेंसी द्वारा दो सौ लोगों को ही गैस सिलिंडर मुहैया कराया गया. उपभोक्ताओं का आरोप था कि 100 सिलिंडर कालाबाजारी करने के लिये पहले ही उतार कर रख लिया गया. उपभोक्ता सुबोध जायसवाल ने कहा कि उन्होंने 14 जुलाई को ही नंबर लगाया था. उसके बाद फिर से दो बार नंबर लगा चुके हैं. बार-बार सिलिंडर आने के बाद भी उन्हें अब तक गैस नहीं मिल पायी है. अरुण पांडेय ने बताया कि पांच नवंबर को नंबर लगाया है. इसी तरह की समस्या दर्जनों लोगों ने बतायी. सुरेश मिस्त्री काजीपुरा, अर्जुन मंडल ओगरी, सुनील कुमार मसकपुर, पूनम देवी, बुलबुल देवी, सुधा देवी ने बताया कि नंबर लगाये महीना भर से ज्यादा हो गये. एजेंसी के एक कर्मचारी द्वारा बताया गया कि गैस एजेंसी के पास खाली सिलिंडर की कमी है. कहती हैं एजेंसी संचालिका बबीता इंडेन गैस एजेंसी की प्रोपराइटर बबीता सिंह ने बताया कि माह में नौ गाड़ी सिलिंडर की आपूर्ति होती है. उनके यहां तीन हजार उपभोक्ता हैं. इस माह अब तक सिर्फ चार गाड़ी सिलिंडर की आपूर्ति हुई है. इस कारण उपभोक्ताओं को सही समय पर गैस नहीं मिल पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें