भागलपुर: भागलपुर जिले को मंगलवार (सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार रात 12 बजे तक)को ट्रायल के तौर पर 24 घंटे बिजली मिलेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार देर रात तक इंजीनियरों की टीम बिजली मिस्त्रियों के साथ हाइटेंशन व लोटेंशन आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस किया. अधिकारियों के मुताबिक फुल लोड बिजली यानी, जहां तक लोड लेने की क्षमता होगी, वहां तक सबौर ग्रिड को मेगावाट में आपूर्ति करेगी.
उन्होंने बताया कि पूरे राज्य के 70 ग्रिड में नौ जुलाई को 2200 मेगावाट बिजली ट्रायल के तौर पर आपूर्ति की जायेगी. उन्होंने बताया कि अब तक बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी को पूरे राज्य में बिजली की लोड की क्षमता क्या है, इसकी जानकारी नहीं है. यही वजह है कि ग्रिड को 24 घंटे एक समान बिजली नहीं मिलती है. बल्कि उपलब्धता के आधार पर कभी 35, तो कभी 55 या फिर 70 मेगावाट बिजली आपूर्ति करती है.
उन्होंने बताया कि 24 घंटे फुल लोड बिजली आपूर्ति करने के बाद विद्युत कंपनी को लोड का वास्तविक आकलन हो सकेगा. ताकि ओपेन मार्केट से खपत के अनुकूल यानी, वास्तविक लोड के आधार पर बिजली खरीदी जा सके.