17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी अस्पतालों में 15 दिनों में दवाओं की कमी होगी दूर

– सिविल सर्जन ने चयनित एजेंसी को दवाओं की आपूर्ति का दिया ऑर्डर – नये वर्ष में जेएलएनएमसीएच एवं जिला के अस्पतालों में दवा की होगी आपूर्ति वरीय संवाददाता भागलपुर : जिला के सरकारी अस्पतालों में 15 दिनों के अंदर दवाओं की कमियां दूर हो जायेंगी. सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने बताया कि दवाओं […]

– सिविल सर्जन ने चयनित एजेंसी को दवाओं की आपूर्ति का दिया ऑर्डर – नये वर्ष में जेएलएनएमसीएच एवं जिला के अस्पतालों में दवा की होगी आपूर्ति वरीय संवाददाता भागलपुर : जिला के सरकारी अस्पतालों में 15 दिनों के अंदर दवाओं की कमियां दूर हो जायेंगी. सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने बताया कि दवाओं की आपूर्ति के लिए संबंधित एजेंसी को ऑर्डर दे दिया गया है. उम्मीद है 15 दिनों के अंदर दवाओं की आपूर्ति अस्पतालों में कर दी जायेगी. बता दें कि मेडिकल कॉरपोरेशन से दवाओं की आपूर्ति बंद होने के बाद से अस्पतालों में दवाओं का संकट हो गया है, जो अब तक बरकरार है. जेएलएनएमसीएच में बांका जिला के बेलहर निवासी अरविंद की लिग्नोकेन एड्रेलेनिन दवा से हुई मौत के बाद से ही अस्पतालों में दवाओं का संकट हो गया था. चूंकि इस मामले को लेकर हाय लेवल कमेटी का गठन किया गया था एवं लगातार जांच चलती रही. इस वजह से कॉरपोरेशन ने दवाओं के ऑर्डर को लेना बंद कर दिया. नतीजतन अस्पतालों में दवाओं की कमी से परेशानी होने लगी. इधर दवाओं की आपूर्ति को लेकर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी संबंधित एजेंसी को दवा का ऑर्डर दिया जा चुका है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल के मुताबिक नये वर्ष में ही दवाओं की आपूर्ति लोकल एजेंसी द्वारा हो सकती है. वैसे अस्पताल में महत्वपूर्ण दवाओं की कमी नहीं है. चूंकि कॉरपोरेशन से भी कुछ दवा की आपूर्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें