10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब वेबसाइट पर भी होगा राशन कार्ड

– आपूर्ति संबंधी बैठक में सभी एसडीओ को माह के अंत तक डाटा अपलोड कराने का निर्देश – सभी एससी-एसटी परिवारों को करें राशन कार्ड से आच्छादित, जल्द शुरू कराएं सर्वे कार्य वरीय संवाददाता, भागलपुर जल्द ही जिला के सभी राशन कार्डधारियों का डाटा एनआइसी (नेशनल इंफॉरमेशन सेंटर) की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इस संबंध […]

– आपूर्ति संबंधी बैठक में सभी एसडीओ को माह के अंत तक डाटा अपलोड कराने का निर्देश – सभी एससी-एसटी परिवारों को करें राशन कार्ड से आच्छादित, जल्द शुरू कराएं सर्वे कार्य वरीय संवाददाता, भागलपुर जल्द ही जिला के सभी राशन कार्डधारियों का डाटा एनआइसी (नेशनल इंफॉरमेशन सेंटर) की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इस संबंध में गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित आपूर्ति संबंधी समीक्षा बैठक में सभी अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) को आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) रामईश्वर ने माह के अंत तक सभी डाटा को वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश दिया है. बैठक में डीएसओ ने बताया कि इसके लिए सभी एससी-एसटी परिवारों का सर्वे कराना है. यह सर्वे विकास मित्र के माध्यम से कराया जायेगा. सर्वे के अनुसार निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले सभी पात्र परिवारों को राशन कार्ड से आच्छादित किया जायेगा. खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि फिलहाल अक्तूबर-नवंबर के खाद्यान्न का उठाव व वितरण शुरू किया गया है. इसे पांच जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीओ सदर सुनील कुमार, कहलगांव एसडीओ शम्स जावेद अंसारी सहित सभी पणन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें