तसवीर : सुरेंद्र – तीन सौ कैदियों ने लिया भाग – इग्नू के पाठ्यक्रमों की दी गयी जानकारीसंवाददाता, भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा में गुरुवार को कैदियों के बीच इग्नू की ओर से इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें करीब 300 कैदियों ने भाग लिया. मीटिंग में कैदियों को इग्नू के पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गयी. खास कर बीपीपी कोर्स (बैचलर प्रीपेरिटी प्रोग्राम) के बारे में कैदियों को बताया गया. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक एसजे नीदिराजन ने बताया कि बीपीसी कोर्स छह माह का होता है. इसमें उत्तीर्ण होनेवाले कैदी आसानी से ग्रेजुएशन में एडमिशन ले सकते हैं. ऐसे कैदी जो सालों से जेल में बंद हैं और उनमें पढ़ने की ललक बरकरार है, उनके लिए यह कोर्स काफी कारगर साबित होगा. इस कोर्स में नामांकन के लिए मैट्रिक, इंटर पास होना जरूरी नहीं है, बल्कि साक्षर होना चाहिए. निदेशक ने अन्य पाठ्यक्रमों के बारे में भी कैदियों को विस्तार से जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों को इग्नू के पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क नामांकन के लिए प्रेरित किया. जेल अधीक्षक नीरज कुमार झा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिये कैदियों का शैक्षणिक विकास हमलोगों का उद्देश्य है. बाहर में भले के कैदी, बंदी किसी न किसी अपराध में संलिप्त रहते हैं, लेकिन जैसे ही वे जेल में प्रवेश कर जाते हैं, जेल के सदस्य बन जाते हैं. कार्यक्रम में इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ ओपी तिवारी, कारा अधीक्षक नीरज कुमार झा, उपाधीक्षक रामचंद्र महतो, सेंट्रल जेल के सहायक अधीक्षक आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.————बीपीपी के सत्र जुलाई 2014 में नामांकित कैदी – शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा : 784- विशेष केंद्रीय कारा : 69- बांका मंडल कारा : 234
कैंप जेल मंे कैदियों के बीच इग्नू का इंडक्शन मीटिंग
तसवीर : सुरेंद्र – तीन सौ कैदियों ने लिया भाग – इग्नू के पाठ्यक्रमों की दी गयी जानकारीसंवाददाता, भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा में गुरुवार को कैदियों के बीच इग्नू की ओर से इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें करीब 300 कैदियों ने भाग लिया. मीटिंग में कैदियों को इग्नू के पाठ्यक्रमों की जानकारी दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement