वरीय संवाददाता, भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सेमेस्टर फोर तीन वर्षीय लॉ डिग्री कोर्स की परीक्षा में निष्कासित छात्र को शामिल किये जाने का मामला परीक्षा बोर्ड की बैठक में पेश किया जायेगा. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि परीक्षा के इस तरह के मामले पर निर्णय संबंधित निकाय ही ले सकता है. उन्होंने बताया कि परीक्षा बोर्ड जो भी निर्णय लेगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी. गत सोमवार को परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र इस बात के लिए हंगामा करने लगे थे कि जब तक दो दिन पहले निष्कासित हुए छात्र को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जायेगी, कोई भी परीक्षा नहीं देंगे. हंगामा अधिक होने पर केंद्राधीक्षक डॉ एसएन पांडेय व लॉ के डीन डॉ एसके पांडेय ने निर्णय लिया कि निष्कासित छात्र को परीक्षा दिला दी जाये. बुधवार को प्रभात खबर कार्यालय पहुंच एक छात्र संजीव कुमार रंजन ने बताया कि 11 दिसंबर को केंद्राधीक्षक को एक सुझाव दिये जाने पर वे भड़क गये और कॉपी छीन ली. बाद में उन्हें निष्कासित होने की सूचना समाचार पत्र से मिली. उन्होंने कुलपति से अनुरोध किया कि उन्हें परीक्षा देने दिया जाये और केंद्र बदल दिया जाये.
BREAKING NEWS
निष्कासित छात्र को परीक्षा दिलाने का मामला परीक्षा बोर्ड में जायेगा
वरीय संवाददाता, भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सेमेस्टर फोर तीन वर्षीय लॉ डिग्री कोर्स की परीक्षा में निष्कासित छात्र को शामिल किये जाने का मामला परीक्षा बोर्ड की बैठक में पेश किया जायेगा. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि परीक्षा के इस तरह के मामले पर निर्णय संबंधित निकाय ही ले सकता है. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement