भागलपुर: साइंस फॉर सोसाइटी की ओर से 21वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस को लेकर क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय में दो दिवसीय जिलास्तरीय दिशा निर्देशन सह प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार को संपन्न हो गयी.
मुख्य स्नेत व्यक्ति डॉ एसकेपी सिन्हा ने ऊर्जा : संभावना, उपयोग व संरक्षण पर विस्तार से चर्चा की. दूसरे सत्र में सीकेके हार्इ स्कूल, कैरिया के शिक्षक संजीव कुमार ने परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की विधि बतायी. प्रकाश चंद्र गुप्ता ने अक्तूबर में आयोजित होने वाले बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए परियोजना तैयार करने का आह्वान किया. तकनीकी सत्र की शुरुआत मध्य विद्यालय हड़वा के शिक्षक डॉ दिनेश कुमार ने की.
मौके पर स्कूल की प्राचार्य निशा हेंब्रम, सजदा परवीन, स्मिता कुमारी, शबा कमर, सावित्री कुमारी, रानी सती दास, शुभ्रा सिन्हा, मनीष कुमार, कुमारी महाश्वेता, कुमारी अनोखा, स्वर्णलता कुमारी, वीणा सिंह, बीडी मिश्र, गोपा कुमारी, श्वेता शालिनी, सच्चिदानंद सिंह आदि मौजूद थे.