– बिहार में सरकारी खेलों की हालत खराब- कागजों में ही सरकारी खेल आगे – खेल संघों की बदौलत बिहार में जिंदा है खेलसंवाददाता,भागलपुर राज्य सरकार खेल विधेयक पारित कर खेल संघों पर लगाम लगाना चाहती है, इससे बिहार में खेल का नामोनिशान खत्म हो जायेगा. बिहार में जो भी खेलकूद गतिविधियां जीवित है, इसे जिंदा रखने में खेल संघों का बड़ा हाथ है. उक्त बातें बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने कही. वह मंगलवार को बिहार राज्य सब-जूनियर चयन प्रतियोगिता के अवसर पर भागलपुर आये हुए थे. श्री सिंह ने बताया कि खेल संघों की बदौलत बिहार में खेल आगे बढ़ रहा है. सरकार खेल संघों को कोई अनुदान नहीं देती है. खेल संघ अपने दम पर प्रतियोगिता आयोजित कराते हैं. स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता की हालत खराब है. समय से खेल नहीं होते, बच्चों को सुविधा नहीं मिलती है. आनन-फानन में टीम बना कर बाहर खेलने भेज दिया जाता है और कागज पर ही खेल हो जाते हैं. खेल मद की राशि से संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी जेब भरते हैं. ऐसे में खेल का विकास बिहार में असंभव है. सरकार खेल संघों को खेल को आगे बढ़ाने के लिए छोड़ दें. सरकार अगर खेल विधेयक पर अड़ी रही, तो राष्ट्रीय ओलिंपिक संघ से बिहार का खेलकूद की मान्यता समाप्त हो सकती है. उन्होंने बताया कि बिहार में प्रतिभावान खिलाडि़यों की कमी नहीं है. वर्तमान में वॉलीबॉल खेल में एक से बढ़ एक खिलाड़ी राज्य में हैं. सरकार से सहयोग नहीं मिलने से उन खिलाडि़यों का भविष्य अंधकार में है.
BREAKING NEWS
खेल विधेयक से बिहार में खत्म हो जायेगा खेल : रामाशीष सिंह
– बिहार में सरकारी खेलों की हालत खराब- कागजों में ही सरकारी खेल आगे – खेल संघों की बदौलत बिहार में जिंदा है खेलसंवाददाता,भागलपुर राज्य सरकार खेल विधेयक पारित कर खेल संघों पर लगाम लगाना चाहती है, इससे बिहार में खेल का नामोनिशान खत्म हो जायेगा. बिहार में जो भी खेलकूद गतिविधियां जीवित है, इसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement